Agenda AajTak: CAA पर अमित शाह की दो टूक, बोले- देश में ये कानून जरूर लागू होगा

Agenda AajTak: CAA पर अमित शाह की दो टूक, बोले- देश में ये कानून जरूर लागू होगा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने समान नागरिक संहिता यानी कि UCC पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि बीजेपी समान नागरिक संहिता लाने पर अडिग है और प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में यह कानून लाकर रहेंगे क्योंकि यह वक्त की जरूरत है.

Amit ShahAmit Shah
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 14, 2023,
  • Updated Dec 14, 2023, 10:39 PM IST

'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि यह कानून देश में उचित समय पर लागू होकर रहेगा. अमित शाह ने गुरुवार रात Agenda AajTak कार्यक्रम में हिस्सा लिया और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से जुड़े सवालों पर अपनी राय रखी. अमित शाह ने कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि सीएए लागू होने से किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाएगी. अमित शाह ने कहा, यह कानून नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने समान नागरिक संहिता यानी कि UCC पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि बीजेपी समान नागरिक संहिता लाने पर अडिग है और प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में यह कानून लाकर रहेंगे क्योंकि यह वक्त की जरूरत है.

BJP पर शाह का जवाब

हालिया चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर भी अमित शाह ने अपनी राय रखी. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. इसी क्रम में उन्होंने पीएम मोदी की तीन खूबियां गिनाई और कहा कि शायद ही किसी नेता में ऐसी खूबियां मिलें जो युगदृष्टा हो, बहुत परिश्रमी हो और सार्वजनिक सुचिता को बहुत ऊंचाइयों पर ले जा सके. इसके बाद अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की शानदार जीत का एकमात्र कारण है नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी.

ये भी पढ़ें: 351 करोड़ कैश मिलने के बाद भी नहीं हुई धीरज साहू की गिरफ्तारी, किस एक्ट में मिली राहत, जानें नियम

अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही फाइनल (2024 लोकसभा चुनाव) का रास्ता साफ था और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि 10 साल में 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम हुआ है. देश के 60 करोड़ लोगों को बेसिक सुविधाएं दी गई हैं. इसमें घर देने से लेकर शौचालय, गैस सिलेंडर, बिजली, मुफ्त अनाज, बैंक अकाउंट और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर जैसे अहम काम हैं.

कनाडा को दो टूक

गृह मंत्री ने इस दौरान खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के आरोपों पर भी दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत का वांटेड वहां क्या कर रहा था? अमित शाह ने कहा कि इसका जवाब उन्हें (कनाडा) देना है कि जो भारत में वांटेड है, वो वहां क्या कर रहे थे. हमने कोई हत्या नहीं कराई, ये भारत की पॉलिसी नहीं है, लेकिन जो भारत के कानून में वांटेड है, आतंकवाद के मामलों में वांटेड है, वहां क्या कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Agenda AajTak: शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे के सवाल पर बोले नड्डा, सभी को नया काम सौंपेंगे

 

MORE NEWS

Read more!