नई दिल्ली में आयोजित Agenda AajTak में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. नड्डा ने राजनीति के हर मुद्दों पर अपनी राय रखी. बातचीत में उनसे हालिया विधानसभा चुनावों के बारे में भी पूछा गया. उन तीन प्रदेशों के चुनाव रिजल्ट की बात हुई जहां बीजेपी इस बार प्रचंड जीत के साथ सरकार में आई है. इसी दौरान उन दो नेताओं के बारे में भी पूछा गया जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे शामिल हैं. सवाल था कि जब मध्य प्रदेश और राजस्थान में नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाया गया है तो शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे का आगे क्या होगा. इस पर नड्डा ने कहा कि दोनों नेता पार्टी के वरिष्ठ हैं, इसलिए उनके कद के हिसाब से उन्हें काम सौंपा जाएगा. नड्डा ने कहा कि दोनों नेताओं को और अच्छे काम में लगाएंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा गया कि क्या शिवराज सिंह, रमन सिंह या वसुंधरा राजे के तेवर बागी हैं क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री का पद नहीं दिया गया है. इस पर नड्डा ने कहा कि ह्यूमन एंगल को समझकर ह्यूमन डीलिंग करना बीजेपी के कार्यकर्ता को आता है. नड्डा ने कहा, जब मैं ये काम करता हूं तो सबसे पहले हम ऐसा वातावरण बनाते हैं कि उन्हें ऐसा महसूस न हो. उन्होंने कहा कि दिक्कत तब आती है, जब आपके इरादे कुछ और हों, एजेडा कुछ और हो, आप बोल कुछ और रहे हैं. लेकिन हमारे साथ ऐसा कुछ भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: संसद सुरक्षा चूक मामला: आरोपी नीलम के समर्थन में उतरा किसान यूनियन, रिहाई की उठाई मांग
नड्डा ने अपने इन वरिष्ठ नेताओं के बारे में कहा कि जब हम अपने नेताओं से कह देंगे कि बैठ जाओ, तो यह शब्दावली गलत है. लेकिन मैं कहता हूं कि आपका योगदान बहुत ज्यादा है और हम कुछ नए की तरफ बढ़ रहे हैं. इसमें आपका सहयोग जरूरी है.
ये भी पढ़ें: गुजरात में AAP को बड़ा झटका, विधायक भूपत भायानी ने दिया इस्तीफा, BJP में जाने की तैयारी
जेपी नड्डा ने कहा, मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि पार्टी आज सफल नहीं हुई है, ये कई सालों की तपस्या के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी के पास मॉरल राइट नहीं है क्योंकि वहां लोग कुर्सी से चिपके हुए हैं. लेकिन हमारे यहां ऐसी शृंखला मिल जाएगी. पीएम मोदी जब संगठन में थे, तो उन्हें जब नॉर्थ का काम मिला नॉर्थ गए, जब साउथ का काम मिला तो वहां जाकर काम किया, जब सीएम पद की जिम्मेदारी दी गई तो उसे भी निभाया. नड्डा ने कहा, बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस्तीफा देकर पार्टी का काम संभाला.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today