भारत में सबसे अधिक धान का उत्पादक किस राज्य में होता है?, टॉप स्टेट्स की देखिए लिस्ट

फोटो गैलरी

भारत में सबसे अधिक धान का उत्पादक किस राज्य में होता है?, टॉप स्टेट्स की देखिए लिस्ट

  • 1/7

धान भारत की प्रमुख फसलों में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धान का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक आता है धान. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट-
 

  • 2/7

भारत में सबसे अधिक धान का उत्पादन पश्चिम बंगाल में होता है. इस राज्य में उत्पादन की आधे से अधिक पैदावार होती है. यहां के किसान हर साल बंपर धान का पैदावार करते हैं. देश की कुल धान उत्पादन में पश्चिम बंगाल का 13.20 फीसदी की हिस्सेदारी है.

  • 3/7

धान भारत में उत्पादन किए जा रहें फसलों का एक चौथाई हिस्सा कवर करता है. वहीं, धान का उत्पादन पश्चिम बंगाल के बाद बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में होता है. यहां के किसान 12.40 फीसदी धान का उत्पादन होता है.
 

  • 4/7

धान से जो चावल निकलता है वह  भारत के लोगों का प्रमुख भोजन भी है.  वहीं, उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर पंजाब का है. यहां धान का 10 फीसदी उत्पादन होता है.
 

  • 5/7

धान से बना चावल न सिर्फ बनाना आसान होता है, बल्कि आप इससे कई तरह की डिशेज भी तैयार कर सकते हैं, वहीं, उत्पादन के मामले में चौथे नंबर तेलंगाना का है. यहां धान का 8.10 फीसदी उत्पादन होता है.
 

  • 6/7

यही वजह है कि भारतीय खाने में चावल को जरूर शामिल किया जाता है. जो पेट के लिए भी हल्का रहता है. वहीं, इसके उत्पादन में पांचवा स्थान ओडिशा का है. यहां धान का 7.10 फीसदी उत्पादन होता है.
 

  • 7/7

नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार (2023-24) आंकड़ों के अनुसार धान के पैदावार में छठे स्थान पर आंध्र प्रदेश है. यहां हर साल किसान 6.50 फीसदी धान का उत्पादन करते हैं. वहीं ये छह राज्य मिलकर 60 फीसदी धान का उत्पादन करते हैं.
 

Latest Photo