अमरूद भारत का एक लोकप्रिय फल है. इसे गरीबों का सेब भी कहा जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि अमरूद का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक पहुंचता है अमरूद. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट-
भारत में सबसे अधिक अमरूद का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है. यानी अमरूद उत्पादन के मामले में ये राज्य सबसे आगे है. यहां के किसान हर साल बंपर अमरूद का उत्पादन करते हैं. देश की कुल अमरूद उत्पादन में यूपी का 21.68 फीसदी की हिस्सेदारी है.
अमरूद स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है. इसके साथ ही अमरूद का स्वाद खाने में बेहद स्वादिष्ट और मीठा होता है. वहीं उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है. देश के कुल अमरूद उत्पादन में इस राज्य की हिस्सेदारी 17.20 फीसदी है.
इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इससे जूस, जैम, जेली और बर्फी भी बनाई जाती है. वहीं उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर बिहार का है. यहां अमरूद का 9.62 फीसदी उत्पादन होता है.
अमरूद में पाए जाने वाले पोषक तत्वों को देखते हुए बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. अब जान लीजिए कि आंध्र प्रदेश अमरूद के उत्पादन में चौथे नंबर पर है. इस राज्य के किसान हर साल 7.42 फीसदी अमरूद का उत्पादन करते हैं.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (2022-23) के आंकड़ों के अनुसार अमरूद के पैदावार में पांचवें स्थान पर हरियाणा है. हरियाणा में हर साल किसान 06 फीसदी अमरूद का उत्पादन करते हैं. वहीं ये पांच राज्य मिलकर 60 फीसदी अमरूद का उत्पादन करते हैं.