PHOTOS: जालना में मूसलाधार बारिश से खेत बने तालाब, कई फसलें बर्बाद

फोटो गैलरी

PHOTOS: जालना में मूसलाधार बारिश से खेत बने तालाब, कई फसलें बर्बाद

  • 1/7

देश के लगभग सभी राज्यों में इस बार मॉनसून का जोरदार असर देखने को मिल रहा है. लेकिन इस मूसलाधार बारिश ने कई राज्यों के किसानों को मुश्किलों को बढ़ा दिया है. ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के जालना में भी देखने को मिला.
 

  • 2/7

जालना जिले के बदनापूर और मंठा तालुका में भारी बारिश के कारण किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. बदनापूर तालुका में कल पूरी रात हुई जोरदार बारिश से खेतों में पानी भर गया है.  
 

  • 3/7

जालना जिले के बदनापूर और मंठा तालुका में भारी बारिश के कारण किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. बदनापूर तालुका में कल पूरी रात हुई जोरदार बारिश से खेतों में पानी भर गया है.  
 

  • 4/7

इससे फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है, जिससे यहां के किसान काफी चिंतित हैं. तालुका में कई किसानों ने कपास और सोयाबीन जैसी फसलें बोई हैं.
 

  • 5/7

हालांकि, कल रात भर हुई भारी बारिश ने कपास और सोयाबीन की फसलों को प्रभावित किया है. ऐसे में किसानों को डर है कि कहीं उनकी फसल चौपट ना हो जाए.
 

  • 6/7

इसके अलावा जालना जिले के ही मंठा तालुका में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यहां के खेतों ने तालाब का रूप ले लिया है.
 

  • 7/7

खेतों में भरे पानी को निकालने के लिए किसान संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच यहां के किसान बारिश के कारण नुकसान हुए फसलों का जल्दी से जल्द सर्वे (पंचनामा) करके सरकार से मदद देने की मांग कर रहे हैं. (गौरव साली की रिपोर्ट)

Latest Photo