PHOTOS: किसानों के लिए वरदान बनीं सोलर दीदी देवकी, PM मोदी ने की तारीफ

फोटो गैलरी

PHOTOS: किसानों के लिए वरदान बनीं सोलर दीदी देवकी, PM मोदी ने की तारीफ

  • 1/7

बिहार में एक ओर जहां सोलर दीदी बनकर महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, तो वहीं  दूसरी ओर सोलर दीदियों के माध्‍यम से छोटी जोत वाले किसानों को बड़ी राहत मिल रही है.
 

  • 2/7

इन दिनों मुजफ्फरपुर में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से सिंचाई करने वाली सोलर दीदी देवकी देवी भी काफी सुर्खियों में है. दरअसल, प्रधानमंत्री की ओर से उनके प्रोग्राम ‘मन की बात’ में देवकी देवी का नाम आने के बाद वो बेहद खुश हैं.
 

  • 3/7

सोलर दीदी देवकी देवी के पास खुद का पांच धुर जमीन है, लेकिन वह सोलर दीदी बनने के बाद 25 एकड़ जमीन की पटवन करती हैं. वहीं, अब वह महीने के 20 से 25 हजार रुपये आसानी से कमा लेती हैं.
 

  • 4/7

कभी हालात ऐसे थे कि परिवार को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो जाता था, लेकिन आज वही देवकी देवी सौर ऊर्जा से सिंचाई करके 150 किसानों की मदद कर रही हैं. साथ ही ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.

  • 5/7

उन्होंने बताया कि उनके पास मात्र पांच धुर जमीन है. साल 2022 में उनके पति सुनील कुमार सहनी की प्राइवेट नौकरी चली गई. पति पहले बैंक में सफाईकर्मी थे, लेकिन आगजनी की एक घटना में घर का सारा सामान जल जाने से परिवार गहरे संकट में आ गया.

  • 6/7

इसी दौरान देवकी देवी को गांव में चल रही जीविका परियोजना की जानकारी मिली. जीविका से जुड़ने के बाद उन्होंने सौर ऊर्जा सिंचाई पंप लगाने की योजना के बारे में सुना. इस योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए उन्हें 1.5 लाख रुपये की सहायता मिली.

  • 7/7

उनके कार्यों की चर्चा अब स्थानीय स्तर से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंच चुकी है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देवकी देवी के प्रयासों का ज़िक्र किया और उनकी सराहना की.

Latest Photo