Photos: मुजफ्फरपुर में शाही लीची के पेड़ पर आने लगे बौर, एक्‍सपर्ट ने दी ये जरूरी सलाह

फोटो गैलरी

Photos: मुजफ्फरपुर में शाही लीची के पेड़ पर आने लगे बौर, एक्‍सपर्ट ने दी ये जरूरी सलाह

  • 1/7

राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विशाल ने मुजफ्फरपुर के शाही लीची के बागवानों/कि‍सानों से कहा है कि वे बौर में फूल आने और परागण होने तक किसी प्रकार का कोई छिड़काव नहीं करें. 

  • 2/7

गर कोई स्‍प्रे-दवा आदि का छिड़काव करना है उसे बौर में फूल और परागण से पहले ही निपटा लें. बाद में कोई छिड़काव न करें.
 

  • 3/7

मार्च में बौर से परागण तक लीची के बगीचों में स्टिंक बग और फ्लॉवर वेबर नामक कीटों का खतरा ज्यादा रहता हैं, ऐसे में सबसे बड़ा काम लीची के बौर को इन कीटों से बचाने का होता है.
 

  • 4/7

फ्लॉवर वेबर और स्टिंक बग लाल कीटों के झुंड लीची के कोमल पत्तों के साथ ही साथ डालियों और कलश को चट कर जाते हैं. इन कीटों को लेकर लीची उत्पादक किसानों के साथ वैज्ञानिक भी चिंतित हैं.

  • 5/7

लीची के बगीचे में कीट लगने के कारणों की पहचान कर उस पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ. विकास दास ने दवा छिड़काव करने की सलाह दी है. 

  • 6/7

विशाल कुमार ने कहा कि जैसे अगर लीची में बौर आए हैं, लेकिन फूल आने से पहले स्टिंग बग या फ्लावर वेबर के हमले की शुरुआत हो गई है तो इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. 1 मि.ली. प्रति 3 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़कें या डाइमेथोएट 30 प्रतिशत ई.सी. का 1 मि.ली. प्रति 1 लीटर पानी  या थायोमेथाक्साम 25 प्रतिशत डब्लू. जी. 1 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी,  अनुशंसित फफूंदनाशी 3 ग्राम प्रति लीटर पानी या सल्फर 80 प्रतिशत घु.चू. 3 ग्राम प्रति लीटर पानी या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत घु.चू. 1 ग्राम प्रति लीटर पानी या कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत घु.चु. 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी हेक्साकोनाजोल 5 प्रतिशत एस.सी. या अनुशंसित पी.जी.आर. 4 मि.ली. प्रति 10 लीटर पानी या अल्फानेपथाईल एसीटिक एसीड 4.5 प्रतिशत एस.एल. का छ‍िड़काव करें.
 

  • 7/7

उन्‍होंने कहा कि बौर आने के समय बूंदाबांदी हो जाने पर घुलनशील सल्फर या कार्बेन्डाजिम या हेक्साकोनाजोल का छिड़काव अवश्य करना चाहिए. परागण के समय मधुमक्खी की पेटी अपने बागो में रखने की कोशि‍श करें. जब भी बाग में मधुमक्खी लगने लगे तो किसी भी प्रकार का छिड़काव नहीं करें. 

Latest Photo