PHOTOS: PM मोदी ने गुजरात में जंगल सफारी का उठाया लुत्फ, शेरों की खीचीं तस्वीरें

फोटो गैलरी

PHOTOS: PM मोदी ने गुजरात में जंगल सफारी का उठाया लुत्फ, शेरों की खीचीं तस्वीरें

  • 1/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया. पीएम मोदी रविवार रात गिर नेशनल पार्क स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन पहुंचे, वहां से वह सोमवार सुबह जंगल सफारी पर निकले.
 

  • 2/8

पीएम मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद उठाया और शेरों और उनके बच्चों की सुंदर तस्वीरें खींची. 

  • 3/8

पीएम मोदी ने दौरे के बाद ट्वीट करके लिखा कि विश्व वन्यजीव दिवस पर मैं गिर में सफारी पर गया, जो, राजसी एशियाई शेरों का घर है. गिर आकर मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में हमारे किए गए सामूहिक कार्यों की कई यादें भी ताज़ा हो गईं.

  • 4/8

उन्होंने लिखा कि पिछले कई वर्षों में, सामूहिक प्रयासों ने यह सुनिश्चित किया है कि एशियाई शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है. एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में आदिवासी समुदायों और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं की भूमिका सराहनीय है. 
 

  • 5/8

‘सिंह सदन' से प्रधानमंत्री जंगल सफारी पर गए, उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे. गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन गिर में PM मोदी ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी की. 
 

  • 6/8

बता दें कि केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन' के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है. इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है.

  • 7/8

सरकार ने बताया कि मौजूदा समय में, एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में रहते हैं. इन शेरों के लिए जंगल में कई तरह की सुविधाएं तैयार की गई हैं.

  • 8/8

शेरों के संरक्षण प्रयासों को मजबूत करने के लिए सासन में वन्यजीव निगरानी के लिए उच्च तकनीक से युक्त निगरानी केंद्र और एक अत्याधुनिक अस्पताल भी बनाया गया है.

Latest Photo