PHOTOS: फाजिल्का मंडी में धान की खरीदारी बंद, हड़ताल पर गए मजदूर

फोटो गैलरी

PHOTOS: फाजिल्का मंडी में धान की खरीदारी बंद, हड़ताल पर गए मजदूर

  • 1/6

पंजाब के फाजिल्का में जहां एक तरफ अनाज मंडियों में धान की आमद शुरू हो गई है, वहीं दूसरी तरफ मजदूरों ने भी अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल शुरू कर दी है. मीडिया को मजदूर यूनियन के प्रभारी ने बताया कि उनकी लंबे दिनों से 25 प्रतिशत लेबर बढ़ाने की मांग है.

  • 2/6

सरकार ने किसान भवन में उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया था. सरकार ने कहा था कि 05 अक्टूबर तक उनकी मजदूरी बढ़ा दी जाएगी, लेकिन मजदूरी अब तक नहीं बढ़ी है. मजदूरी नहीं बढ़ाए जाने से मजदूरों ने अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल शुरू कर दी है.

  • 3/6

मजदूरों का कहना है कि जब तक उनकी लेबर नहीं बढ़ाई जाएगी, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल के कारण अनाज मंडियों में धान के ढेर लगने शुरू हो गए हैं. किसान परेशान दिखाई देने लगे हैं.

  • 4/6

बिहार से आए कुछ मजदूरों ने भी गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि वे हर साल बिहार से यहां मजदूरी करने आते हैं. रात दिन मजदूरी करते हैं लेकिन उन्हें पूरी मजदूरी नहीं मिलती. उनकी मांग है कि तत्काल उनकी मजदूरी बढ़ाई जाए.
 

  • 5/6

हड़ताल पर बैठे मजदूरों ने पंजाब सरकार को जमकर कोसा और नारेबाजी की. इस दौरान मजदूरों ने कहा कि जब तक उनकी मजदूरी बढ़ाई नहीं जाएगी, तब तक वे मंडी में धान की उतराई और चढ़ाई नहीं करेंगे.

  • 6/6

मजदूरों ने कहा कि पंजाब सरकार सब कुछ समझती है, लेकिन फिर भी अनदेखी करती है. मामला समझने के बाद भी हर मामले को लटका देती है, जबकि इस महंगाई के युग में आम परिवारों का पालन पोषण बहुत कठिन होकर रह गया है.

(सुरिंदर गोयल की रिपोर्ट) 

Latest Photo