पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के 31 दिन पूरे हो चुके हैं. डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी की है.
मेडिकल बुलेटिन में डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर सामान्य हालात में 100/70 रहता है जो पहले सामान्य हालत में 130/95 रहता था, ये बहुत चिंताजनक है. किसान नेताओं ने कहा कि हमें और सभी किसानों को पता है कि डल्लेवाल ने पिछले 30 दिनों से कुछ नहीं खाया है.
किसान नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर के पंजाब बंद के कार्यक्रम की तैयारी के लिए कल खनौरी मोर्चे पर सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक संगठनों/यूनियनों की मीटिंग बुलाई गई थी.
गुरुवार को पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल की गई. इसमें किसानों ने खाना नहीं खाया और खनौरी पर चूल्हा नहीं जला.
हरियाणा में आज जगह-जगह किसान आंदोलन के समर्थन में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की गई. किसानों ने जींद कोर्ट के सामने बैठ कर आंदोलन किया और डल्लेवाल के समर्थन में नारेबाजी की.
एकता किसान यूनियन शक्ति संगठन के उत्तर प्रदेश जनपद संभल तहसील गुन्नौर के प्रांगण में सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे. इन किसानों ने सरकार से उनकी मांगें मानने का आग्रह किया.
हिंसार में भी किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे. किसानों का कहना है कि सरकार को किसानों की मांग को मान लेना चाहिए. किसानों ने डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने की अपील की.
हरियाणा में आज किसान संगठनों के कार्यकर्ताओ ने जिलों के लघु सचिवालय के बाहर एक दिन की भूख हड़ताल की. सोनीपत के लघु सचिवालय के धरना स्थल पर भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन में समर्थन में भूख हड़ताल की. किसानों ने सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी के गंभीर आरोप लगाए.