PHOTOS: सर्दियों में पौधों पर लग रही है फंगस, अपनाएं ये देसी नुस्खा

फोटो गैलरी

PHOTOS: सर्दियों में पौधों पर लग रही है फंगस, अपनाएं ये देसी नुस्खा

  • 1/7

सर्दियों के मौसम में नमी अधिक होने के कारण पौधों पर फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है. फंगस लगने से पौधों की ग्रोथ प्रभावित होती है और धीरे-धीरे पौधा सूखने भी लगता है. यदि समय पर इसका नियंत्रण न किया जाए, तो पूरा पौधा खराब हो सकता है.
 

  • 2/7

आमतौर पर फंगस रोकने के लिए कई तरह के केमिकल का उपयोग किया जाता है, लेकिन इनके नुकसान भी हो सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको फंगस से बचाव का एक आसान और देसी तरीका बताएंगे, जिससे पौधों को सुरक्षित रखा जा सकता है.
 

  • 3/7

सर्दियों में पौधों में फंगस से बचाव के लिए रसोई में उपयोग होने वाला दालचीनी पाउडर बेहद कारगर है. आधा चम्मच दालचीनी पाउडर एक कप पानी में मिलाकर पौधे की मिट्टी पर छिड़काव करना चाहिए, जिससे फंगस को नियंत्रित करने में मदद मिलती है.
 

  • 4/7

इसके अलावा एक लीटर पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर 15 से 20 दिनों के अंतराल में पौधों पर छिड़काव करने से फंगस से बचाव होता है. वहीं,  पत्तियों पर दूध और पानी के मिश्रण का हल्का छिड़काव भी फंगस को बढ़ने से रोकने में सहायक माना जाता है.
 

  • 5/7

नीम के तेल या पत्तों को पानी में उबालकर कुछ देर ठंडा करने के बाद इसका छिड़काव पौधों पर करने से फंगस का खतरा कम हो जाता है. नीम में प्राकृतिक एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं, जो पौधों को फंगस से बचाने में मददगार माने जाते हैं. इस उपाय को नियमित रूप से 15 दिन के अंतराल पर अपनाने से पौधे स्वस्थ रहते हैं और उनकी ग्रोथ प्रभावित नहीं होती.

 

  • 6/7

सर्दियों में हवा और मिट्टी में अधिक नमी होने के कारण पौधों में फंगस पनपने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए शाम के समय पौधों को पानी देने से बचना चाहिए और उन्हें पर्याप्त धूप देना आवश्यक है.
 

  • 7/7

वहीं घर में पौधों को भीड़-भाड़ वाली या बंद जगह पर रखने से पर्याप्त हवा नहीं मिल पाती, जिससे फंगस फैलने लगता है. पौधों को खुली, हवादार और धूप वाली जगह पर रखना फंगस को रोकने का आसान तरीका है. साथ ही समय-समय पर मिट्टी और पत्तियों की सफाई भी फंगस से बचाव में मदद करती है.

Latest Photo