PHOTOS: इटावा पहुंचा किसान कारवां, किसानों को मिली खाद और कीटनाशकों से जुड़ी जानकारी

फोटो गैलरी

PHOTOS: इटावा पहुंचा किसान कारवां, किसानों को मिली खाद और कीटनाशकों से जुड़ी जानकारी

  • 1/8

इटावा जनपद खेती-किसानी की दृष्टि से बेहद समृद्ध माना जाता है. उपजाऊ भूमि, मेहनती किसान और उन्नत फसल उत्पादन यहां की पहचान हैं. किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से इंडिया टुडे ग्रुप के किसान तक द्वारा चलाया जा रहा किसान कारवां आज इटावा जनपद के सेहुआ गांव पहुंचा.

  • 2/8

प्रदेश के 75 जनपदों की कवरेज के तहत यह किसान कारवां का 13वां पड़ाव है. कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसानों ने सहभागिता की और कृषि विशेषज्ञों से सीधा संवाद किया. कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत बीज, मिट्टी परीक्षण, संतुलित उर्वरक उपयोग, फसल संरक्षण और आधुनिक खेती की तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी.

  • 3/8

किसान कारवां के मंच से जिला कृषि अधिकारी रामनारायण सिंह ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि आज किसान अत्यधिक मात्रा में रासायनिक खाद और कीटनाशकों का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे फसलों में बीमारियां बढ़ रही हैं.

  • 4/8

किसान कारवां के दूसरे चरण में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एम.के. सिंह ने बताया कि इटावा के किसान फिलहाल धान (बासमती), आलू और गेहूं जैसी कुछ ही फसलों पर निर्भर हैं, जिनसे अपेक्षित आमदनी नहीं हो पा रही है.
 

  • 5/8

तीसरे चरण में कृषि विज्ञान केंद्र इटावा के वैज्ञानिक डॉ. विजय बहादुर जायसवाल ने कहा कि प्रकृति ने हमें जो संपदा दी है, उसका सही उपयोग करके न केवल अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखा जा सकता है, बल्कि मिट्टी का स्वास्थ्य भी बेहतर बनाया जा सकता है.
 

  • 6/8

किसान कारवां के चौथे चरण में सहायक विकास अधिकारी ने किसानों को फार्म रजिस्ट्री के महत्व के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कीटनाशकों के प्रयोग के दौरान बच्चों और परिवार के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की ओर ध्यान दिलाया.

  • 7/8

कार्यक्रम में मंच से जादूगर सलमान ने मनोरंजक अंदाज में किसानों को गलत खेती के दुष्परिणाम समझाए. उन्होंने बताया कि गलत खेती से खेत और इंसान दोनों बीमार हो रहे हैं. जादू के माध्यम से उन्होंने किसानों को वैज्ञानिकों की सलाह मानने, अच्छे बीजों के प्रयोग और गोबर की खाद के अधिक उपयोग का संदेश दिया.

  • 8/8

किसान कारवां के अंतिम चरण में किसानों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया. इसमें 500 रुपये के 10 लकी ड्रा निकाले गए. इसके अलावा द्वितीय पुरस्कार के रूप में सुरेंद्र कुमार को 2000 और पहले पुरस्कार के रूप में अजय कुमार को 3000 रुपये की इनाम राशि दी गई. 

Latest Photo