Photos: आंदोलन के 1 साल होने से पहले रतनपुरा बॉर्डर पर जुटे किसान, कहा- सरकार धैर्य की परीक्षा ले रही है

फोटो गैलरी

Photos: आंदोलन के 1 साल होने से पहले रतनपुरा बॉर्डर पर जुटे किसान, कहा- सरकार धैर्य की परीक्षा ले रही है

  • 1/7

जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 78वें दिन दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा. दोनों मोर्चों के तय कार्यक्रम के अनुसार, हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित रतनपुरा किसान मोर्चा पर किसान महापंचायत आयोजित हुई. 
 

  • 2/7

महापंचायत में हजारों किसानों ने भाग लिया. किसान नेताओं ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में किसानों ने चिलचिलाती धूप, मूसलाधार बारिश एवम कड़कड़ाती ठंड का सामना किया लेकिन उसके बावजूद आज भी किसानों के हौंसले बुलंद हैं और सरकार अब भी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है. 
 

  • 3/7

किसान नेताओं ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी विशेष से नहीं, बल्कि सरकारों की कॉर्पोरेट हितैषी नीतियों के खिलाफ है, जब राजनीतिक पार्टियां विपक्ष में होती हैं तो उनकी बोली कुछ ओर होती है और सत्ता में आने के बाद अपनी बात से ही 180 डिग्री का यू-टर्न मार लेते हैं. 
 

  • 4/7

किसान नेताओं ने कहा कि देशभर के सभी बुद्धिजीवियों से विचार-विमर्श कर के 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग के लिए तथ्यों सहित पुख्ता तैयारी करी जा रही है ताकि बातचीत की टेबल पर किसानों का पक्ष मजबूती से रखा जा सके.
 

  • 5/7

कल 12 फरवरी को किसान आंदोलन 2.0 का 1 साल पूरा होने पर दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर ऐतिहासिक किसान महापंचायत होने जा रही है, जिसमें 50 हजार से अधिक किसान शामिल होंगे. इसमें आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल भी देशवासियों के नाम सन्देश देंगे.

  • 6/7

बता दें कि किसान नेता डल्‍लेवाल ने अभी केंद्र से होने वाली बातचीत में शामिल होने को लेकर हामी नहीं भरी है. उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से इसमें वर्चुअली शामिल होने की बात कही है.
 

  • 7/7

हालांकि, डल्‍लेवाल ने एक बयान में कहा था कि वह किसान महांपचायत में किसानों की राय लेकर अंतिम फैसला लेंगे क‍ि उन्‍हें बैठक में शामिल होना चाहिए या नहीं. खैर अब कल ही पूरी स्‍थिति साफ हो सकेगी. 
 

Latest Photo