सर्दियों के मौसम में गाय-भैंस की खुराक का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. खुराक में कमी करने पर दूध कम हो सकता है. वहीं यह मौसम इनकी खरीद-फरोख्त के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में देखभाल की कमी पशुओं को तो नुकसान पहुंचाएगी ही, लेकिन अगर आप कहीं पशु बेचेंगे तो अच्छी कीमत नहीं मिलेगी.
ठंड में गाय-भैंस को सेहतमंद रखने के लिए खुराक में हरा चार, मिनरल्स, पीने का पानी देने के तरीके में सही बदलाव करने होंगे और ये कब-कब देना है, प्लानिंग इसकी प्लानिंग करनी होगी.
गाय-भैंस को सर्दी से बचाने के लिए शेड को अच्छे तैयार करें और साफ-सफाई मेंटेन रखें. पशुओं को गीले में न बैठने दें, नहीं तो वे बीमार पड़ जाएंगे.
पशुओं के शेड में बाहरी कीड़े प्रवेश न करें इसके लिए जरूरी दवाएं स्प्रे करें. वहीं, इस समय पशुओं के पेट में कीड़े होने की संभावना रहती है. इसलिए पशु चिकित्सक की सलाह के अनुसार दवाई दें.
सर्दी के मौसम में अधिकतर गाय-भैंस हीट में आती हैं. ऐसे में इन्हें गाभिन कराने से पशुधन में वृद्धि होगी. वहीं, इन्हें को हीट में लाने के लिए मिनरल मिक्चर खिलाना चाहिए.
इसके अलावा गाय-भैंस को अनानास की पत्तियों से बना टीएमआर चारा भी खिला सकते हैं. इससे पशुओं की मिनरल की जरूरत पूरी होने के साथ दूध बढ़ेगा और मिल्क फैट भी बढ़ेगा. अनानास की पत्तियों से टीएमआर बनाने का तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें…