देश में एक बार फिर मौसम से करवट ली है. इसके कारण कहीं बर्फबारी तो कही बारिश का दौर जारी है. पहाड़ी में बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों और तटीय राज्यों में भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में एक और चक्रवाती तूफान आ सकता है. इसके कारण तमिलनाडु में औऱ आंध्रप्रदेश में फिर से जबरदस्त बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार श्रीलंका और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती दक्षिण अंडमान सागर पर एक स्पष्ट निम्न दबाव एक डीप डिप्रेशन में बदल सकता है. इसके बाद, इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती दक्षिण-पूर्व खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.
इधर एक चक्रवाती सर्कुलेशन मध्य राजस्थान पर है, और दूसरा उत्तरी बांग्लादेश पर है. पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय तमिलनाडु और दक्षिण उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्व और मध्य उत्तर प्रदेश और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. छत्तीसगढ़, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई.
ये भी पढ़ेंः मौसम का आकलन करने वाले अधिकांश मॉडल का दावा, जून 2024 तक रहेगा अल-नीनो का प्रभाव
तटीय तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं. स्काईमेट के मुताबिक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मुजफ्फराबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और बिहार, छत्तीसगढ़ और आंतरिक आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.
ये भी पढ़ेंः बेमौसम बारिश से गन्ना, ज्वार और अरहर सहित कई फसलों का नुकसान, अब मुआवजा मांग रहे किसान
बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती तूफान तैयार हो रहा है जिसकी तीन दिसंबर को तमिलनाडु और आंध्र तट से टकराने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के अनुसार एक निम्न दबाव क्षेत्र 30 नवंबर को ढाई बजे से दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. इसके अगले 24 घंटों में डिप्रेशन बदल जाने की की संभावना है. यह 3 दिसंबर तक धीरे-धीरे और तेज होकर दक्षिण पश्चिम बंगाल की ओर चक्रवाती तूफान-सीएस में तब्दील हो जाएगा.इसके बाद उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेते हुए 4 दिसंबर की सुबह-सुबह उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र तट पर पहुंचेगा.