Weather News: शीतलहर के कहर से फिलहाल नहीं राहत की उम्मीद, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Weather News: शीतलहर के कहर से फिलहाल नहीं राहत की उम्मीद, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

पंजाब, हरियाणा दिल्ली में कोहरा देखा जा रहा है. इधर झारखंड ओडिशा में भी सुबह के वक्त घना कोहरा का असर देखा जा रहा है. विभाग का अनुमान है की अगले-दो तीन दिनों तक कोहरे का असर देखा जा सकता है.

Cold WaveCold Wave
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 07, 2024,
  • Updated Jan 07, 2024, 9:19 AM IST

पूरे उत्तर भारत में इस वक्त गंभीर शीतलहर की स्थिति देखी जा रही है. इससे लोगों परेशानी बढ़ गई है. घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यात्रा के साथ साथ सड़क मार्ग पर भी परेशानी आ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले दो तीन दिनों तक फिलहाल शीतलहर से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. फिलहाल यह शीतलहर जारी रहेगी. इसके बाद इसमें कमी आ सकती है. तापमान में कमी का असर देखा जा रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले दो तीन दिनों में उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ राज्यों के न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. 

वहीं फिलहाल घने कोहरे से भी राहत नहीं मिलने वाली है. पंजाब, हरियाणा दिल्ली में कोहरा देखा जा रहा है. इधर झारखंड ओडिशा में भी सुबह के वक्त घना कोहरा का असर देखा जा रहा है. विभाग का अनुमान है की अगले-दो तीन दिनों तक कोहरे का असर देखा जा सकता है. जिससे मुश्किल और बढ़ सकती है. वहीं ठंड और कोहरे के बीच आईएमडी ने उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. 

ये भी पढ़ेंः यूपी में 2017 के पहले होता था खाद्यान्न घोटाला, गरीबों के राशन पर डाला जाता था डाका: CM योगी

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर भारत के राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में अगले दो से तीन तक के लिए न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. इसके कोल्ड डे की स्थिती बन सकती है.इसके अलावा एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इसके प्रभाव से आठ से लेकर 10 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में कहीं पर तेज बारिश तो कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और केरल में अगले पांच दिनों तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. 

ये भी पढ़ेंः बेर उत्पादन में मध्य प्रदेश है अव्वल, जानें इन पांच राज्यों में कितनी होती है पैदावार

पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार आठ जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इसके कारण विजिब्लिटी प्रभावित हो सकती है. वहीं तापमान की बात करें तो उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. जबकि पूर्वी भारत के राज्यों में 10 से 12 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान रह रहा है. वहीं आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 9 और 10 फरवरी को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इधर लेह में भी जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. यहां पर तापमान माइनस 10.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

 

MORE NEWS

Read more!