कलेक्टर के घर से चंदन का पेड़ काट ले गए चोर, पुलिस गार्ड की मौजूदगी में हुई वारदात

कलेक्टर के घर से चंदन का पेड़ काट ले गए चोर, पुलिस गार्ड की मौजूदगी में हुई वारदात

महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां चोर कलेक्टर के घर से चंदन का पेड़ काट ले गए. चंदन की लकड़ी महंगी बिकती है और कई काम में इस्तेमाल होता है. इसे देखते हुए चोरों ने कलेक्टर के आवास में लगे चंदन के पेड़ पर हाथ साफ कर दिया.

sandal treesandal tree
ज्ञानेश्वर उंडाल
  • Hingoli (Maharashtra),
  • Aug 11, 2025,
  • Updated Aug 11, 2025, 5:50 PM IST

महाराष्ट्र के हिंगोली में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां कलेक्टर के आवास पर चंदन का पेड़ चोर काट ले गए और किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई. घटना के वक्त कलेक्टर अपने आवास में सो रहे थे और पुलिस गार्ड की भी पूरी मुस्तैदी थी. इसके बावजूद चोर बेशकीमती चंदन का पेड़ काट ले गए. इस घटना से हड़कंप मच गया क्योंकि जब कलेक्टर का घर सुरक्षित नहीं है, तो फिर आम लोगों की बात क्या ही कहें. इस वारदात के बाद पुलिस ने डॉक स्क्वाड के साथ छानबीन शुरू कर दी है.

सोमवार सबेरे ज़ब जिलाधिकारी राहुल गुप्ता बाहर निकल रहे थे तब यह घटना सामने आई. घटना सामने आने के बाद हिंगोली पुलिस हरकत में आ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक यह चोरी कल रात 2 से 3 बजे के आसपास हुई है. ज़ब कलेक्टर अपने सरकारी बंगले में सो रहे थे तो अज्ञात चोर आए और चंदन के पेड़ का बीच का भाग काट कर ले गए. इस घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई क्योंकि कलेक्टर के घर में चोरी बड़ी घटना है.

पुलिस की मौजूदगी में चोरी

बताया जा रहा है कि उस समय दो पुलिस गार्ड ड्यूटी पर थे. मगर किसी को भी जरा भी खबर नहीं हुई. सोमवार सबरे ज़ब जिलाधिकारी बाहर निकले तो घर के दरवाजे के ठीक बाहर खड़ा चंदन का पेड़ जड़ सें कटा हुआ मिला. ज़ब कलेक्टर राहुल गुप्ता ने पास जाकर देखा तो पेड़ के बीच का हिस्सा कोई काटकर ले गया था. घटना सामने आने के बाद जिलाधिकारी के बंगले पर डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट और पुलिस की टीम जांच के लिए दाखिल हुई है. 

वहीं अज्ञात अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की कुछ टीम में भी भेज दी गई हैं. मगर यह घटना सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि कलेक्टर के आवास के बाहर इतनी सिक्योरिटी के बावजूद यह चोरी हुई है. इस घटना की चर्चा चारों ओर हो रही है क्योंकि कलेक्टर के घर में चोरों का घुसना और चंदन का पेड़ काट ले जाना, अपने आप में चौंकाने वाली वारदात है. खबर लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिले हैं. हालांकि जांच तेजी से जारी है.

MORE NEWS

Read more!