किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार कई योजनाओं का संचालन करती रहती है. इसी कड़ी में भारत सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसका उद्देश्य देश की कृषि को मजबूत करना है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार किसी न किसी रूप में देश के किसानों के खाते में हर साल 50 हजार रुपये जमा कर रही है. इस संदर्भ में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत सरकार रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है ताकि लोगों को स्वस्थ भोजन मिल सके. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त के मौके पर इसकी गारंटी भी दी थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर साल कृषि और किसानों पर 6.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. इसका मतलब है कि सरकार हर साल हर किसान को किसी न किसी रूप में औसतन 50 हजार रुपये मुहैया करा रही है. यानी बीजेपी सरकार में किसानों को अलग-अलग तरीके से हर साल 50 हजार रुपये मिलने की गारंटी है. ये मोदी की गारंटी है. किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले, इसके लिए सरकार शुरू से ही गंभीर रही है. पिछले 9 वर्षों में एमएसपी में लगातार वृद्धि की गई है. एमएसपी पर फसल खरीदकर किसानों को 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए गए हैं. आखिर गारंटी क्या है?
ये भी पढ़ें: PM Vishwakarma Scheme 2023: पीएम मोदी के बर्थडे पर शुरू होगी विश्वकर्मा योजना, जानें किसे मिलेगा फायदा
गारंटी को लेकर पीएम मोदी ने नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (एनसीयूआई) की ओर से आयोजित भारतीय सहकारी कांग्रेस को संबोधित करते हुए भी चर्चा की थी. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए गारंटी शब्द का कई बार इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने इस बात की गारंटी दी है कि दुनिया में लगातार महंगे हो रहे उर्वरकों और रसायनों का बोझ किसानों पर नहीं पड़ना चाहिए. कुल मिलाकर बीजेपी सरकार अकेले उर्वरक सब्सिडी पर 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी है.
आज यानी 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस खास मौके पर एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा इसे खास बनाने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी का जन्म 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था. उनके पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी और हीराबेन है. पीएम नरेंद्र मोदी 5 भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर आते हैं. पीएम मोदी की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. उनकी गिनती प्रसिद्ध भारतीय प्रधानमंत्रियों में होती है. पीएम मोदी हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते. पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई और विशेष शुभकामनाएं.