आज यानी 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जन्मदिन के खास मौके पर सरकार देश की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का तोहफा दे रही है ताकि देश में लोग स्वस्थ रहें और खुश रहें. जिसके तहत आज देश में आयुष्मान भवः अभियान शुरू हो रहा है. आज यानी 17 सितंबर से इस अभियान को शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के तहत आम लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक किया जाएगा और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इस अभियान की मदद से 35 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही आज पीएम मोदी लोगों को विश्वकर्मा योजना का तोहफा देंगे.
यह योजना पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की जा रही है. पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये का बजट है. इस योजना के तहत कारीगरों को 5% की मामूली ब्याज दर पर ऋण मिल सकेगा. इस योजना का उद्देश्य छोटे कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खास और आम जनता के लिए यादगार बनाने के लिए 17 सितंबर से आयुष्मान भवः कार्यक्रम शुरू हो रहा है. लोगों को आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. सरकार की इन स्वास्थ्य सेवाओं को आयुष्मान भवः योजना के तहत बढ़ावा दिया जाएगा. आयुष्मान योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल ने किसानों के लिए खड़ी की परेशानी, MSP पर कैसे बिकेगी फसल?
पीएम विश्वकर्मा पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने की एक योजना है. इस योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का ऋण उदार शर्तों पर दिया जाएगा. इस योजना के शुरू होने से देशभर के करीब 30 लाख विश्वकर्मा परिवारों को फायदा हो सकता है.
इसके माध्यम से पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों को सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. सरकार के अनुसार, यह फोकस न केवल कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने से प्रेरित है, बल्कि स्थानीय उत्पादों, कला और शिल्प के माध्यम से सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति और विविध विरासत को जीवित और समृद्ध रखने की इच्छा से भी प्रेरित है.
इस आयुष्मान भवः अभियान का उद्देश्य न केवल आयुष्मान भारत योजना को लोगों तक पहुंचाना है, बल्कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाना है. इसके लिए आयुष्मान मेला, आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी लाना और आयुष्मान बैठकें जैसी श्रेणियां तय की गई हैं. इस अभियान के माध्यम से लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर स्वास्थ्य योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा. कार्ड आयुष्मान ऐप के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है. स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान सभा पर काम किया जा रहा है. इस अभियान के तहत देश के 1 लाख 17 हजार से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा, जहां स्वास्थ्य जांच की जाएगी. आयुष्मान मेले के माध्यम से इलाज किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today