11-12 फरवरी को ओडिशा के कई जिलों में होगी बारिश, न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट

11-12 फरवरी को ओडिशा के कई जिलों में होगी बारिश, न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट

आईएमडी के अनुसार, नुआपाड़ा, बारगढ़, बोलांगीर, झारसुगुड़ा, सुबरनापुर, संबलपुर, देवगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है.

क‍िसान तक
  • Bhuvneshwar,
  • Feb 09, 2024,
  • Updated Feb 09, 2024, 12:21 PM IST

उत्तर भारत के कई राज्यों में जारी बारिश के बीच मौसम विज्ञान विज्ञान ने ओडिशा में भी बारिश की संभावना जताई है. भुवनेश्वर में आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र की तरफ से गुरुवार को जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 11 से 12 फरवरी के बीच ओडिशा के कई जिलों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में यह भी कहा है कि अगले दो दिनों में रात के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद राज्य के जिलों में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमाने सें धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
 
आईएमडी के अनुसार, नुआपाड़ा, बारगढ़, बोलांगीर, झारसुगुड़ा, सुबरनापुर, संबलपुर, देवगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा  सुंदरगढ़, क्योंझर, अंगुल, ढेंकनाल, मयूरभंज, बौध, जाजपुर, भद्रक और बालासोर जिले गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम केंद्र की तरफ से यब भविष्यवाणी 11 फरवरी की सुबह साढ़े बजे से लेकर 12 फरवरी की सुबह साढ़े आठ बजे तक के लिए की गई है. मौसम केंद्र के अनुसार इन जिलों के अलावा बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा, साथ ही सूखा रहेगा.

ये भी पढ़ेंः क्या दिल्ली की सर्दी खत्म हो गई है? क्या कहते हैं मौसम के बदलाव?

12-13 फरवरी को इन जिलों में होगी बारिश

इसके अलावा 12 फरवरी और 13 फरवरी को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान में कहा गया है कि इन दो दिनों तक मौसम एजेंसी के अनुसार, ढेंकनाल, कटक, बौध, अंगुल, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, क्योंझर, मयूरभंज, सुंदरगढ़ और जाजपुर जिले में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, ओडिशा के शेष जिलों में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है. आईएमडी ने अगले 24 घंटों में भुवनेश्वर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इस दौरान शहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

ये भी पढ़ेंः UP Weather Today: लखनऊ में खिली धूप, वैलेंटाइन डे पर फिर मौसम लेगा करवट, जानें IMD की भविष्यवाणी

झारखंड में भी बारिश की संभावना

इधर झारखंड मे भी 11 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने के लिए मिलेगा. इसकी वजह से बारिश हो सकती है. साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है. इसके कारण एक बार फिर रांची में कड़ाके की ठंड वापसी कर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. 


 

MORE NEWS

Read more!