देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है, पिछले कुछ समय से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं सब्जियों में खासतौर पर टमाटर की कीमतों ने लोगों को लाल कर दिया है. देश के कई शहरों से टमाटर से जुड़ी आ रही खबरों से तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि टमाटर अब कीमती गहनों की हैसियत रखने लगा है. देश के कई शहरों में टमाटर की चोरी तो कहीं से लूटपाट की खबरें आने लगी हैं, जबकि पहले ऐसा गहनों को लेकर होता था. देशभर में टमाटर के दाम लगभग 120 से 150 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. यही वजह है कि टमाटर अब आम आदमी की रसोई से बाहर होता जा रहा है.
दरअसल महंगे टमाटरों को लेकर कई जगह से लूटपाट की खबरें मिल रही हैं. इसी बीच लूटपाट से बचने के लिए वाराणसी के एक सब्जी विक्रेता ने हैरान करने वाला फैसला लिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है टमाटर विक्रेता का फैसला जिसने सबको चौंका दिया है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सब्जी बेचने वाले दुकानदार ने टमाटर से कस्टमरों को दूर रखने के लिए बाउंसर रखे हैं. है न चौंकाने वाला फैसला, बता दें कि टमाटर की कीमतों में बीते कुछ दिनों में बेतहाशा इजाफा हुआ है. वहीं बाउंसर रखने की वजह बताते हुए दुकानदार अजय फौजी ने बताया कि टमाटर की कीमत बहुत ज्यादा हो गई है, जिससे टमाटर के लिए कई जगह पर लोग मारपीट और लूटपाट कर रहे हैं. इसी प्रकार के विवाद और लूटपाट से बचने के लिए हमने दुकान के बाहर बाउंसर रखे हैं.
पीटीआई में छपी खबर के अनुसार, वाराणसी के इस सब्जी दुकानदार अजय फौजी ने महंगाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि लोग पीएम मोदी के राज में महंगाई से त्रस्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि टमाटर इस समय 160 रुपये किलो बिक रहा है, इस वजह से लोग 50 या 100 ग्राम टमाटर ही खरीद रहे हैं. वहीं सब्जी दुकानदार ने सब्जियों पर तख्ती लगाकर टमाटर और मिर्च से दूर रहने की चेतावनी दी है, उन्होंने एक दूसरे तख्ती पर कस्टमरों से टमाटर लेने से पहले पैसा देने का रिक्वेस्ट भी किया है.
दरअसल टमाटर के बढ़े हुए दामों के पीछे कई कारण हैं, इनमें पहला कारण तो एकाएक तापमान का बढ़ना, वहीं देश के कई इलाको में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश होना. वहीं दूसरी वजह यह है कि इस बार टमाटर का उत्पादन बहुत कम मात्रा में हुआ है. टमाटर कम है और मांगें बहुत ज्यादा हैं और तीसरी और सबसे बड़ी वजह बारिश का देर से आना है. इन्हीं कुछ कारणों से टमाटर के दाम में एकाएक उछाल देखा जा रहा है.