Tomato Price Hike: चोरी के बाद टमाटरों की रखवाली करने को मजबूर हुए किसान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Tomato Price Hike: चोरी के बाद टमाटरों की रखवाली करने को मजबूर हुए किसान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

भारत में टमाटर की कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं, जिसके कारण कर्नाटक में किसानों को अपनी फसल को चोरों से बचाने के लिए तंबू लगाने पड़ रहे हैं. उत्तरी कर्नाटक के हसन जिले में पिछले हफ्ते एक किसान के दो एकड़ के प्लॉट से 90 बक्से, जिनकी कीमत तीन लाख रुपये थी, चोरी हो जाने के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement
Tomato Price Hike: चोरी के बाद टमाटरों की रखवाली करने को मजबूर हुए किसान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट चोरी के बाद टमाटरों की रखवाली करने को मजबूर हुए किसान, सांकेतिक तस्वीर

बाजार में टमाटर की कीमतों में भारी इजाफा होने की वजह से कर्नाटक में किसान इन दिनों अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं, क्योंकि इसे चोरों द्वारा चुरा लिया जा रहा है. मालूम हो कि टमाटर के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं और ये 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक भी बिक रहे हैं. यही वजह है कि किसानों को अपने खेतों में सोने और तुड़ाई के लिए तैयार फसल की बारी-बारी से रखवाली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. मॉनसून की बारिश ने इन किसानों के लिए हालात और भी खराब कर दिए हैं.

खेतों में रखवाली करने का दृश्य आमतौर पर दक्षिण कर्नाटक के कोलार और हसन जिले में देखने को मिल रहा है जहां टमाटर की फसल भारी मात्रा में उगाई जाती है. किसानों ने बताया कि वे लोगों और वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए अपने खेत की जमीन पर तंबू लगा रहे हैं. उनका कहना है कि टमाटर की एक पेटी की कीमत 2,500 से 3,000 रुपये के बीच मिल रही है और अच्छी फसल लेने वाले किसान लाखों में कमाई कर रहे हैं.

तीन लाख रुपये के टमाटर चोरी

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से किसानों को उनकी फसल का अच्छा दाम नहीं मिला था. टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट के विरोध में कई बार किसान फसल को सड़कों और राजमार्गों पर फेंक दिया करते थे. अधिकांश समय किसानों को परिवहन का खर्च भी नहीं मिल पाता था. अब, जब फसल की बहुत अच्छी कीमत मिल रही है, तो उनकी फसल की चोरी का खतरा उन्हें चिंतित कर रहा है. एक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि हासन जिले में उसके खेत से रातोंरात 3 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए.

इसे भी पढ़ें- Moscow Mango Festival: रूस में यूपी के आमों की खुशबू से सराबोर हुआ मास्को मैंगो फेस्टिवल

दरअसल, यह घटना 6 जुलाई को दर्ज की गई थी. यह घटना हसन के हलेबीडु शहर के पास गोनी सोमनहल्ली गांव की बताई गई थी. किसान धरानी उर्फ सोमशेखर ने इस संबंध में हलेबीडु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि चोर 3 लाख रुपये कीमत की 90 पेटी टमाटर चुरा ले गए हैं. 

किसान ने दो एकड़ जमीन पर की थी टमाटर की खेती

शिकायतकर्ता किसान ने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती की थी. वहीं किसान ने फसल को चिक्कमगलूर बाजार में ले जाने का फैसला किया था. लेकिन मंगलवार की रात चोर उसके खेत में घुस आए और ज्यादातर टमाटर चुरा ले गए. चोरों ने टमाटर के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया. इस घटना के अबरे में तब पता चला जब धरानी अगली सुबह अपने खेत पर गया था.

इसे भी पढ़ें- मिलेट से बने हेल्थ प्रोडक्ट पर अभी नहीं घटेगा GST, 18 परसेंट ही रह सकती है टैक्स की दर!

उन्होंने कहा, "मैं सात-आठ साल से टमाटर उगा रहा हूं. कभी फसल की अच्छी कीमत नहीं मिली. इस साल अच्छी फसल हुई और कीमत भी अच्छी मिली. मैंने अपना कर्ज चुकाने के बारे में सोचा था, लेकिन इस घटना ने मेरी खुशी बर्बाद कर दी." 

POST A COMMENT