दो दिन की छुट्टी का असर, सोलापुर मंडी में 300 रुपये तक गिर गए प्याज के भाव

दो दिन की छुट्टी का असर, सोलापुर मंडी में 300 रुपये तक गिर गए प्याज के भाव

गणतंत्र दिवस पर बुधवार और गुरुवार को नीलामी बंद करने का निर्णय लिया गया. दो दिन नीलामी बंद रहने के कारण शुक्रवार को प्याज की आवक काफी बढ़ गई. इस सीजन में रिकॉर्ड 1,200 ट्रकों की एंट्री हुई. अहाते में जगह-जगह प्याज के बोरे नजर आ रहे थे. आवक बढ़ने से दाम (onion price) में प्रति क्विंटल 300 रुपये की गिरावट देखी गई.

सोलापुर मंडी में प्याज की आवक बढ़ने से प्याज के दाम में भारी गिरावट देखी गईसोलापुर मंडी में प्याज की आवक बढ़ने से प्याज के दाम में भारी गिरावट देखी गई
क‍िसान तक
  • SOLAPUR,
  • Jan 29, 2023,
  • Updated Jan 29, 2023, 10:04 AM IST

महाराष्ट्र की सोलापुर कृषि उपज मंडी समिति में शुक्रवार को रिकॉर्ड 1200 ट्रक प्याज की आवक हुई. यार्ड में जगह-जगह ट्रक रुक जाने से भारी जाम लग गया. आवक बढ़ने से प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है. यहां प्याज की औसत कीमत 1,200 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो शुक्रवार को गिरकर 900 रुपये पर आ गई. इस तरह शुक्रवार को एक ही दिन में प्याज के भाव में 300 रुपये की गिरावट देखी गई. गिरती कीमतों के बीच किसानों में मायूसी देखी गई क्योंकि उनकी उपज सस्ते में बिक (onion price) रही है. दूसरी ओर ग्राहक खुश हैं क्योंकि उन्हें सस्ते रेट पर प्याज मिल रहे हैं.

मकर संक्रांति के बाद सोलापुर कृषि उपज मंडी समिति में प्याज की आवक बढ़ गई है. सोमवार को 750 ट्रक आए जो मंगलवार सुबह तक माल यार्ड से सभी ट्रक नहीं निकल पाए थे. इससे पूरी रात किसानों की गाड़ियां अहाते के बाहर ही खड़ी रहीं. अंदर जगह नहीं बची थी जिससे किसानों की गाड़ियां मंडी में प्रवेश कर पातीं. सुबह जब जगह खाली हुई तो किसानों की गाड़ियों को जाने दिया गया.

मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद नीलामी शुरू हुई. इसके बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार और गुरुवार को नीलामी बंद करने का निर्णय लिया गया. दो दिन नीलामी बंद रहने के कारण शुक्रवार को प्याज की आवक काफी बढ़ गई. इस सीजन में रिकॉर्ड 1,200 ट्रकों की एंट्री हुई. लिहाजा मार्केट कमेटी में प्लानिंग पूरी तरह चरमरा गई. अहाते में जगह-जगह प्याज के बोरे नजर आ रहे थे. आवक बढ़ने से दाम (onion price) में प्रति क्विंटल 300 रुपये की गिरावट देखी गई.

ये भी पढ़ें: यहां बैलों को खिलाते हैं घी, काजू-किशमिश और बादाम, तब जाकर होती है बैलगाड़ी रेस

किसानों ने सोलापुर कृषि मंडी के कई वीडियो जारी किए हैं जिनमें दूर-दूर तक ट्रकों की लाइन देखी जा सकती है. ट्रकों के अलावा मंडी में चारों ओर प्याज की बोरियां देखी जा सकती हैं. ऐसा कम ही देखने को मिलता है. लेकिन एक साथ दो छुट्टियां पड़ने और प्याज की आवक तेजी से बढ़ने से मंडी में ऐसी स्थिति हुई. आवक इतनी हुई कि मंडी में प्याज ही प्याज हो गया और दाम एक ही बार में 300 रुपये तक गिर गए. 

इससे पहले सोमवार को नासिक की एपीएमसी में प्याज के थोक भाव (onion price) में गिरावट देखी गई थी. प्याज के थोक भाव में प्रति क्विंटल 45 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. लासलगांव में 1425 रुपये प्रति क्विंटल की तुलना में 45 रुपये की गिरावट के बाद प्याज का भाव 1370 रुपये पर पहुंच गया. सोमवार से पहले लासलगांव में प्याज का रेट 1425 रुपये चल रहा था जिसमें सोमवार को 45 रुपये की गिरावट आई.

एपीएमसी के मुताबिक, सोमवार से पहले भी छुट्टी की वजह से प्याद के दाम में गिरावट देखी गई. छुट्टी के बाद अचानक लासलगांव मंडी में प्याज की आवक बढ़ी जिससे दाम गिर गए. हालांकि सोमवार को थोक भाव में गिरावट हल्की रही. उसकी तुलना में शुक्रवार को रेट में सीधा 300 रुपये की गिरावट देखी गई क्योंकि मंडी में एक साथ 1200 ट्रक पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से नौकरी छोड़कर पहाड़ लौटे दो भाई, अब मशरूम की खेती से कमा रहे 24 लाख

लासलगांव एपीएमसी मंडी देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी है जहां प्याज के रेट (onion price) का उतार-चढ़ाव बहुत मायने रखता है. इस मंडी में हर दिन लगभग 15000 क्विंटल प्याज की आवक होती है. लेकिन सोमवार को 20,000 क्विंटल प्याज की नीलामी की गई. सोमवार को प्याज का न्यूनतम दाम 501 रुपये जबकि अधिकतम रेट 1551 रुपये दर्ज किया गया. 

अभी देरी से आने वाली खरीफ फसलों में प्याज की आवक देखी जा रही है. इस तरह के प्याज एक महीने से अधिक दिनों तक नहीं रुक पाते. इनका खराब होना शुरू हो जाता है. इसलिए किसानों के पास अपनी उपज बेचने के सिवा और कोई विकल्प नहीं होता. ऐसे में आवक बढ़ जाने से रेट (onion price) तेजी से गिरते हैं. शुक्रवार को कुछ ऐसा ही देखा गया.(इनपुट/विजयकुमार बाबर)

MORE NEWS

Read more!