यूपी में न्यू ऐग पॉलिसी को लेकर रिव्यू मीटिंग पूरी हो गई है. करीब तीन चरणों में हुई रिव्यू मीटिंग में कई विभागों समेत पोल्ट्री फार्मर और ऐग ट्रेडर्स भी शामिल हुए. साथ ही इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई), बरेली और दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्वालय एंव गो अनुसंधान संस्थान (दुवासु), मथुरा भी इस मीटिंग में शामिल हुए. सूत्रों की मानें तो सभी के सुझाव के साथ मीटिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन मीटिंग के नतीजों से पोल्ट्री फार्मर को अवगत नहीं कराया गया है. पोल्ट्री फार्मर का आरोप है कि तीन महीने तक चली पॉलिसी को अचानक बीच में रोक दिया गया.
अब दोबारा कब चालू होगी ये भी नहीं बताया जा रहा है, जबकि मीटिंग पूरी हो चुकी है. सूत्रों का तो ये भी कहना है कि मीटिंग में पॉलिसी को लेकर नतीजा निकल चुका है. लेकिन वो अभी तक फाइलों से बाहर नहीं आया है. पूछने पर पोल्ट्री फार्मर को भी कुछ नहीं बताया जा रहा है. बाजार में लगातार अंडे के दाम गिर रहे हैं. फार्मर लागत से भी कम कीमत पर अंडा बेचने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें: Dairy Export: दुनिया के 136 देश खाते हैं दूध उत्पादन में नंबर वन भारत का बना घी-मक्खन
यूपी सरकार ने 15 अप्रैल को न्यू ऐग पॉलिसी लागू की थी. जुलाई में इस पर ये कहकर रोक लगा दी गई कि इसका रिव्यू किया जाएगा. खासतौर पर इस पॉलिसी का संबंध अंडे ट्रांसपोर्ट करने और कोल्ड स्टोरेज में रखने के नियमों से था. अगर ट्रांसपोर्ट के नियमों पर गौर करें तो अंडे को पोल्ट्री फार्म से बाजार में अंडा सप्लाई करने का नया नियम भी बनाया गया था.
नियम यह था कि अगर अंडे से लदी गाड़ी 150 किमी से ज्यादा कहीं जा रही है तो वो एसी गाड़ी होनी चाहिए. जानकारों का कहना है कि यूपी के बाहर से जितनी गाड़ी आती हैं तो वो 200 किमी दूर से ही आती हैं. इतना ही नहीं यूपी के अंदर भी अगर आगरा से लखनऊ तक अंडे की गाड़ी जा रही है तो वो एसी होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: World Goat Day: ‘दूध नहीं दवाई है’ तो क्या इसलिए बढ़ रहा है बकरी के दूध का उत्पादन
कोल्ड स्टोरेज संबंधी नियमों के तहत कोल्ड में अंडा रखने से पहले न मिटने वाली स्याही से अंडे पर उत्पादन की तारीख और जगह का नाम लिखना था. और जब अंडा कोल्ड से निकाला जाएगा तो उस दिन की तारीख भी स्याही से यहा स्टिकर लगाकर बतानी होगी. साथ ही कोल्ड से अंड निकालने वाली तारीख पर यह भी बताना होगा कि कोल्ड से निकलने के कितने दिन तक अंडे को इस्तेमाल कर सकते हैं. गौरतलब रहे कोल्ड से निकले अंडे के उपभोग की अधिकतम अवधि तीन दिन होती है.
पॉलिसी के मुताबिक अंडों को कोल्ड स्टोरेज में सब्जी और फलों के साथ नहीं रखा जाएगा. कोल्ड में अंडे रखने के लिए अलग चैम्बर बनाने होंगे. अंडों को कोल्ड में रखते वक्त अंडों पर किसी मिनरल आयल या लिक्विड पैराफीन का स्प्रे करना होगा. अंडों को ज्यादा से ज्यादा तीन महीने ही कोल्ड में रखा जाएगा. एक बार कोल्ड से निकले अंडे दोबारा कोल्ड में नहीं रखे जाएंगे. जिस चैम्बर में अंडे रखे जाएंगे उसका तापमान चार से सात डिग्री होना चाहिए. वहीं आर्दता 75 से 80 होगी. अंडे का भंडारण करने वाले कोल्ड स्टोरेज संचालकों को अपनी जानकारी सरकार के साथ साझा करनी होगी.