ट्रैक्टर-ट्रॉली में मवेशियों को भरकर इंसाफ मांगने कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, पत्नी और बेटी भी साथ में

ट्रैक्टर-ट्रॉली में मवेशियों को भरकर इंसाफ मांगने कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, पत्नी और बेटी भी साथ में

मध्य प्रदेश के रायसेन में जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा मामला देखने को मिला. दरअसल, एक किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में अपने परिवार और मवेशियों को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गया. किसान ने बताया कि उसे न्याय चाहिए नहीं तो वह जान दे देगा. 

मवेशियों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा किसानमवेशियों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान
क‍िसान तक
  • Raisen ,
  • May 21, 2025,
  • Updated May 21, 2025, 5:39 PM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में अपने मवेशियों को भरकर और अपनी पत्नी और छोटी मासूम बच्ची के साथ पहुंचा. दरअसल, कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई दौरान ग्राम सांचेत का किसान नारायण सिंह लोधी ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई. साथ ही न्याय नहीं मिलने की दशा में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की बात कही. मामले की जानकारी लगते ही डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा और एसडीएम मुकेश सिंह मौके पर पहुंचे और किसान नारायण सिंह लोधी से बातचीत की. साथ ही उसे जल्द न्याय दिलाने की बात कही.

न्याय के लिए आत्मदाह की धमकी

जनसुनवाई में किसान नारायण सिंह लोधी ने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं मवेशियों को यहीं छोड़ जाऊंगा और अपनी पत्नी और मासूम बच्ची सहित तेल डालकर आत्महत्या कर लूंगा.  इस बात की जानकारी लगते ही डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा और एसडीएम मुकेश सिंह नीचे पहुंचे और पीड़ित किसान नारायण सिंह को जल्द न्याय दिलाने की बात कही.आपको बता दें कि पीड़ित किसान नारायण सिंह के हिस्से में 6 एकड़ 23 डिसमिल जमीन आई है, लेकिन उसके भाई और उसकी मां नारायण सिंह को खेती नहीं करने दे रहे हैं और गांव में नहीं रहने दे रहे है.

ये भी पढ़ें:- फटे कपड़े, अर्धनग्न अवस्था... किसान को घसीटते हुए पुलिस ने बेरहमी से पीटा; Video तेजी से वायरल

न्याय के लिए चक्कर काट रहा किसान 

इस कारण नारायण सिंह दूसरे गांव में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नारायण सिंह का कहना है कि उनके हिस्से की जमीन उनके पिता ने उन्हें दी थी. लेकिन उस पर भी परिवार वाले कब्जा किए हुए है और उन्हें खेती नहीं करने दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि खेती करने पर वो लोग उनसे लड़ते हैं मारते हैं. इस कारण वो पिछले 1 साल से न्याय के लिए चक्कर काट रहे हैं और कई बार जनसुनवाई में आवेदन दे चुके हैं. इसके बावजूद भी उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है.

किसान ने तत्काल न्याय की लगाई गुहार

नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर वो थाने में भी कई बार आवेदन दे चुके हैं. लेकिन लगभग 6 महीने थाने के चक्कर काटने के बाद उनकी सुनवाई हुई और फिर मामला दर्ज किया गया. वहीं, किसान नारायण सिंह का कहना है कि वह बहुत परेशान है और जल्द ही उन्हें न्याय चाहिए. इस मामले पर एसडीएम मुकेश सिंह का कहना है कि नारायण सिंह का मामला संज्ञान में आया है और तत्काल ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि नारायण सिंह के जमीन का सीमांकन कराया जाए और उसे तुरंत तत्काल ही कब्जा दिलाकर न्याय दिलाया जाए. (राजेश रजक की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!