कौन हैं बेहद साफ छवि वाले IAS दीपक कुमार? सीएम योगी ने सौंपी कृषि उत्पादन आयुक्त की बड़ी जिम्‍मेदारी

कौन हैं बेहद साफ छवि वाले IAS दीपक कुमार? सीएम योगी ने सौंपी कृषि उत्पादन आयुक्त की बड़ी जिम्‍मेदारी

UP News: दीपक कुमार फिलहाल एसीएस, बेसिक शिक्षा विभाग, उप्र सरकार, एआरसी, उप्र माध्यमिक शिक्षा विभाग, वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त संस्थागत वित्त, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना विभाग संभाल रहे हैं. वह जालौन, गौतमबुद्धनगर, फिरोजाबाद, पौडी गढ़वाल के मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर भी रह चुके हैं.

Advertisement
कौन हैं बेहद साफ छवि वाले IAS दीपक कुमार? सीएम योगी ने सौंपी कृषि उत्पादन आयुक्त की बड़ी जिम्‍मेदारीयूपी के कृषि उत्पादन आयुक्त बने सीनियर आईएएस दीपक कुमार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार रात करीब 14 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. 1990 बैच के सीनियर आईएएस दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त (APC) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है. दीपक कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान गृह विभाग की जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं. इसके साथ ही योगी सरकार ने बलिया, हरदोई और पीलीभीत समेत कुल 4 जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं. वहीं रवींद्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव कृषि, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आईएएस प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. तो आइये जानते हैं कौन हैं आईएएस अफसर दीपक कुमार? 

कौन हैं आईएएस दीपक कुमार?

1990 बैच के आईएएस दीपक कुमार बिहार के पटना के रहने वाले हैं. उनका जन्‍म 1966 में हुआ था. दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त और माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. दीपक कुमार इतिहास और अंतर्राष्ट्रीय विकास नीति विषय से एमए की पढ़ाई की है.

यूपी में देर रात 14 IAS और 6 PCS अधिकारियों के हुए तबादले
यूपी में देर रात 14 IAS और 6 PCS अधिकारियों के हुए तबादले

दीपक कुमार ने मसूरी में ट्रेनिंग करने के बाद साल 1991 में उन्हें गोरखपुर में कार्यकारी मजिस्ट्रेट के पद पर पहली जिम्मेदारी मिली थी. इसके बाद उन्‍हें 1993 में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी बनाया गया. फ‍िर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कर्वी बांदा की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 

दीपक कुमार कई जिलों के रह चुके हैं डीएम 

साल 1997 में मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर पौड़ी गढ़वाल और 1998 में मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर फैजाबाद की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. दीपक कुमार जालौन, गौतमबुद्ध नगर में भी मजिस्‍ट्रेट एवं कलेक्‍टर का पद संभाल चुके हैं. साल 2002 में अलीगढ़ और बस्ती में भी तैनात रह चुके हैं. फ‍िर 2003 में अयोध्या के जिलाधिकारी बनाया गया. दीपक कुमार अबतक कई बड़े पदों पर रहकर जिम्‍मेदारी निभा चुके हैं.

दीपक कुमार फिलहाल एसीएस, बेसिक शिक्षा विभाग, उप्र सरकार, एआरसी, उप्र माध्यमिक शिक्षा विभाग, वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त संस्थागत वित्त, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना विभाग संभाल रहे हैं. वह जालौन, गौतमबुद्धनगर, फिरोजाबाद, पौडी गढ़वाल के मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

UP में दलहन और तिलहन के उत्पादन में आया बड़ा उछाल, आंकड़ों से समझें सबकुछ

Goat Breed: राजस्थानी नस्ल के ये बकरे पाले तो कर देंगे मालामाल, खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

 

POST A COMMENT