UP में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, पशुहानि भी, CM योगी ने किया 4 लाख के मुआवजे का ऐलान

UP में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, पशुहानि भी, CM योगी ने किया 4 लाख के मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम को ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के नुकसान का आकलन कर 24 घंटे में मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया है.

 सहारनपुर के अबाबकरपुर गांव में बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. सहारनपुर के अबाबकरपुर गांव में बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Mar 04, 2024,
  • Updated Mar 04, 2024, 9:04 AM IST

Lightning in UP: उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में रविवार को 4 लोगों की मौत हो गई. राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि लखनऊ, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, ललितपुर, सहारनपुर और झांसी सहित अन्य जिलों में रविवार को ओलावृष्टि हुई है. उनके अनुसार प्रदेश में चार लोगों की जान बिजली गिरने से गई है. मथुरा में अतिवृष्टि से एक मकान ढहा है. सहारनपुर के अबाबकरपुर गांव में बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. कई स्थानों पर पशुहानि भी हुई है. बताया कि क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

आयुक्‍त के अनुसार, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं ,बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, देवरिया, एटा, गोण्डा, गोरखपुर, हरदोई, कानपुर नगर, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, भदोही, श्रावस्ती, सीतापुर, सोनभद्र, सुलतानपुर, उन्नाव, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मऊ और रायबरेली जिलों में भी बारिश की खबर है. उन्होंने बताया कि मथुरा में अत्यधिक बारिश के कारण एक मकान गिरने की सूचना है, जहां जांच के लिए तहसीलदार को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सहारनपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है.

यूपी के इन जिलों में जनहानि

जनपद लखीमपुर खीरी- आकाशीय बिजली गिरने से 1 जनहानि.
जनपद हरदोई- आकाशीय बिजली गिरने से 1 जनहानि.
जनपद सीतापुर- आकाशीय बिजली से 1 जनहानि.
जनपद शाहजहांपुर- आकाशीय बिजली से 1 जनहानि.

आकाशीय बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत

जनपद शाहजहांपुर- आकाशीय बिजली गिरने से 1 पशुहानि (बकरी).
जनपद सीतापुर- आकाशीय बिजली गिरने से 1 पशुहानि (भैंस).

24 घंटे में मुआवजा भुगतान- CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम को ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के नुकसान का आकलन कर 24 घंटे में मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही पर कार्रवाई होगी. सभी डीएम, एसडीएम व तहसीलदार मौके पर जाकर फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे करें.

ये भी पढे़ं-

UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में पड़े ओले, आज हल्की बारिश के आसार, जानिए कब साफ होगा मौसम!

यूपी में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान, सीएम योगी बोले- 24 घंटे के अंदर मिलेगा मुआवजा

 

MORE NEWS

Read more!