Farmers Protest: सूरजमुखी को लेकर कुरुक्षेत्र में शुरू हुआ आंदोलन, किसान नेताओं को पुलिस का नोटिस

Farmers Protest: सूरजमुखी को लेकर कुरुक्षेत्र में शुरू हुआ आंदोलन, किसान नेताओं को पुलिस का नोटिस

सूरजमुखी को भावांतर भरपाई योजना में शामिल करने के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई अब एमएसपी की मांग पर आकर टिक गई है. किसानों ने कुरुक्षेत्र की पीपली अनाज मंडी में एमएसपी दिलाओ किसान बचाओ रैली का आयोजन किया है. रैली को संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना समर्थन दिया हुआ है. साथ ही इसको कांग्रेस का भी समर्थन प्राप्त है.

सूरजमुखी को लेकर कुरुक्षेत्र में शुरू हुआ किसानों का आंदोलनसूरजमुखी को लेकर कुरुक्षेत्र में शुरू हुआ किसानों का आंदोलन
ओम प्रकाश
  • Kurukshetra,
  • Jun 12, 2023,
  • Updated Jun 12, 2023, 10:41 AM IST

सूरजमुखी को भावांतर भरपाई योजना में शामिल करने के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई अब एमएसपी की मांग पर आकर टिक गई है. आज सोमवार को किसानों ने कुरुक्षेत्र की पीपली अनाज मंडी में एमएसपी दिलाओ किसान बचाओ रैली का आयोजन किया है. इसमें किसानों का पहुंचना शुरू हो गया है. उधर हरियाणा पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेडिंग शुरू कर दी है. फायर ब्रिगेड भी तैनात की गई है. धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही रैली में आने वाले प्रमुख नेताओं को कानून व्यवस्था को लेकर एक नोटिस भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि 12 जून को शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र में होने वाले किसान धरना प्रदर्शन में आप शामिल होंगे, जिससे यातायात अवरुद्ध हो सकता है और कानून व्यवस्था भंग हो सकती है. इसलिए आपको हिदायत दी जाती है कि आप इस संबंध में कानून व्यवस्था बनाकर रखें. 

सूरजमुखी के मुद्दे पर 6 जून को जीटी रोड जाम के दौरान हुए लाठीचार्ज के बाद हो रही रैली में किसान झंडा और डंडा साथ लेकर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार उन्हें उनके प्रश्नों का उचित दाम नहीं दे रही है इसलिए वह इस तरह का आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं. रैली स्थल के पास सुबह से ही जिला प्रशासन और पुलिस की गाड़ियां घूम रही हैं.

एमएसपी के मुकाबले प्रति क्विंटल 1500 रुपये तक का हो रहा नुकसान

रैली को संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना समर्थन दिया हुआ है साथ ही इसको कांग्रेस का भी समर्थन प्राप्त है. हालांकि किसान इसे पॉलिटिकल मंच नहीं बनने देना चाहते. किसानों का कहना है कि खास तौर पर सूरजमुखी को भावांतर भरपाई योजना से बाहर निकाल कर पहले की तरह किसानों के एमएसपी भी जाए. भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को एमएसपी के मुकाबले प्रति कुंटल 1000 से 1500 रुपये का नुकसान हो रहा है. भावांतर का मतलब एमएसपी और बाजार भाव के बीच में जो भी अंतर है उसे देना है होता है, जबकि सरकार इस पर सिर्फ 1000 रुपये प्रति क्विंटल दे रही है.

इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: अब किसानों के साथ खड़े हुए पहलवान, बजरंग पुनिया ने MSP पर कही ये बात

सूरजमुखी की कीमत पर सरकार की सफाई

सूरजमुखी पर सरकार की ओर से सफाई दी गई है. दरअसल सरकार की ओर से कहा गया है कि सूरजमुखी उत्पादक किसानों के लिए कुरुक्षेत्र में चार एकड़ भूमि में तेल का कारखाना स्थापित किया जाएगा. जिसकी क्षमता 20 हजार मीट्रिक टन की होगी. सूरजमुखी के बीज से तेल और घी का निर्माण किया जाता है. दिलचस्प बात यह है कि सीएम ने किसानों को सूरजमुखी पर पंजाब का उदाहरण देना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: कल होनी है किसानों की रैली, उससे पहले ही बैकफुट पर सरकार, CM ने कह दी ऐसी बात

अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए वो कह रहे हैं कि पंजाब सरकार के किसान हितैषी होने के दावे खोखले साबित हुए हैं. पंजाब की मंडियों में सूरजमुखी की खरीद 4000 रुपये से 4200 रुपये के बीच हो रही है, जबकि हरियाणा में 5800 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है.

MORE NEWS

Read more!