Bank Holidays in May 2023: इस महीने 11 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें ज़रूरी काम

Bank Holidays in May 2023: इस महीने 11 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें ज़रूरी काम

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी छुट्टी या अवकाश कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, भारतीय बैंकों में मई 2023 में सप्ताहांत और दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 11 छुट्टियां (Bank Holidays in May 2023) होंगी. ऐसे में आम आदमी के अलावा जो भी किसान भाई, बैंक से संबंधित कोई कार्य या कोई लेन-देन करना चाहते हैं, तो बैंक के सामान्य कामकाजी दिन के आधार पर बैंक जाकर अपना काम आसानी से करा सकते हैं.

मई 2023 में बैंक अवकाश या छुट्टी लिस्ट मई 2023 में बैंक अवकाश या छुट्टी लिस्ट
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • May 01, 2023,
  • Updated May 01, 2023, 8:54 AM IST

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी छुट्टी या अवकाश कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, भारत के कुछ राज्यों में बैंक 1 मई, 2023 को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस या अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाने के लिए बंद रहेंगे. लिस्ट से पता चलता है कि भारतीय बैंकों में मई 2023 में सप्ताहांत और दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 12 छुट्टियां होंगी. वहीं, महाराष्ट्र दिवस और मई दिवस के मौके पर कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, बंगाल, गोवा और बिहार में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, अन्य राज्यों में बैंकों के लिए यह सामान्य कामकाजी दिन रहेगा. बता दें कि 1 मई को कुछ देशों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस या मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह हर साल मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में मजदूरों और कामकाजी वर्ग के व्यक्तियों द्वारा किए गए योगदान को याद किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक आंदोलन द्वारा समर्थित है, और इसे मई के पहले सोमवार को कुछ स्थानों पर मनाया जाता है.

महाराष्ट्र दिवस, जिसे महाराष्ट्र दिन भी कहा जाता है. इस दिन भारतीय राज्य महाराष्ट्र में एक सार्वजनिक अवकाश या छुट्टी होता है. यह अवकाश या छुट्टी भारत में महाराष्ट्र राज्य की नींव रखने के तौर पर मनाया जाता है. गौरतलब है कि मई एक ऐसा महीना है जिसमें कई महत्वपूर्ण त्यौहार और दिवस शामिल हैं, जैसे कि महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, राज्य दिवस और महाराणा प्रताप जयंती. इन अवसरों पर, विभिन्न राज्यों के बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों के लिए अवकाश या छुट्टी निर्धारित है.

ऐसे में आम आदमी के अलावा जो भी किसान भाई, बैंक से संबंधित कोई कार्य या कोई लेन-देन करना चाहते हैं, तो बैंक के सामान्य कामकाजी दिन के आधार पर बैंक जाकर अपना काम आसानी से करा सकते हैं. ऐसे में आइए विस्तार से मई माह के बैंक की छुट्टी या अवकाश लिस्ट के बारे में जानते हैं-   

इसे भी पढ़ें- Wheat Procurement: स‍िर्फ ये तीन राज्य पूरा कर सकते हैं गेहूं खरीद का लक्ष्य, बाकी का भी जान‍िए हाल

मई माह में बैंक की छुट्टी या अवकाश/ Bank Holidays complete list May 2023

2 मई: मंगलवार- नगर निगम चुनाव, 2023- शिमला
5 मई (शुक्रवार)- बुद्ध पूर्णिमा: त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश.
7 मई, (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
9 मई (मंगलवार)- रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन: बंगाल
13 मई (शनिवार) - दूसरे शनिवार की छुट्टी
14 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश 
16 मई (मंगलवार)- राज्य दिवस: सिक्किम

इसे भी पढ़ें- क‍िसानों के ल‍िए राष्ट्रव्यापी आंदोलन का एलान, SKM ने चुनावी राज्यों में यात्रा न‍िकालने का बनाया प्लान

21 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश 
22 मई (सोमवार)- महाराणा प्रताप जयंती: हिमाचल प्रदेश.
27 मई (शनिवार)- चौथा शनिवार अवकाश
28 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश 

 

 

MORE NEWS

Read more!