“अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025" पर कृभको ने कराई राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता, इन छात्रों को मिला पुरस्कार

“अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025" पर कृभको ने कराई राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता, इन छात्रों को मिला पुरस्कार

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड यानी KRIBHCO ने IMS गाजियाबाद के सहयोग से गुरुवार को को IMS गाजियाबाद कैंपस में राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में कराई गई जिसका मुख्य विषय – "सहकारिता एक बेहतर विश्व के लिए समावेशी और सतत समाधान का माध्यम है" था. प्रतियोगिता में 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

Kribhco speech competitionKribhco speech competition
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 04, 2025,
  • Updated Jul 04, 2025, 6:57 PM IST

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने IMS गाजियाबाद के सहयोग से 3 जुलाई 2025 को IMS गाजियाबाद परिसर में अंतर-संस्थान राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 को समर्पित था, जिसका मुख्य विषय – "सहकारिता एक बेहतर विश्व के लिए समावेशी और सतत समाधान का माध्यम है" था. प्रतियोगिता में देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 100 से अधिक पंजीकृत छात्र वक्ताओं ने भाग लिया. समारोह में उपस्थित सहकारिता क्षेत्र के विशेषज्ञों ने सहकारिता समावेशिता और सतत विकास पर अपने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कपिल मीना, आईएएस, निदेशक (मीडिया एवं प्रकाशन), सहकारिता मंत्रालय उपस्थित रहे और युवाओं को सहकारी मूल्यों से जोड़ने की इस पहल की सराहना की और व्याख्यान में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र और चेक दिया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में एस.एस. यादव, निदेशक (मानव संसाधन), कृभको, बालासुब्रमण्यम (बालू) अय्यर, क्षेत्रीय निदेशक, ICA-AP और डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी, निदेशक, IMS गाजियाबाद उपस्थित रहे. 

प्रतियोगिता का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें जनसंपर्क, अकादमिक, वित्त और मीडिया क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को शामिल किया गया. निर्णायक मंडल में डॉ. अजीत पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनसंपर्क परिषद (PRSI), डॉ. वी. के. दुबे, प्रबंध निदेशक, कोऑपरेटिव बैंक ऑफ इंडिया (COBI), डॉ. प्रदीप कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक (विपणन), कृभको, डॉ. वैशाली अग्रवाल, डीन अकादमिक एवं प्रोफेसर, IMS गाजियाबाद, और मोनालिसा सेन, कॉपी एडिटर, फाइनेंशियल एक्सप्रेस थे. सभी निर्णायकों ने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव से निर्णायक प्रक्रिया को पूरा किया.

प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई. प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद, पहले राउंड में 53 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 8 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया. विजेताओं को चेक के माध्यम से निम्न पुरस्कार प्रदान किए गए - प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये (हर्ष गिरी), द्वितीय पुरस्कार 31,000 रुपये (डॉली मल्होत्रा) और तृतीय पुरस्कार 21,000 रुपये (वैशाली वशिष्ठ) को दिया गया. सभी फाइनलिस्ट्स को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए.

यह आयोजन सहकारिता के मूल मूल्यों को उजागर करने और युवाओं के बीच सहकारिता की भावना और मूल्यों को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच बना. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया और युवा पीढ़ी को एक समावेशी और सतत समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया. कृभको की इस पहल ने सहकारी शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया. यह आयोजन कृभको और IMS गाजियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. वी. के. तिवारी, संयुक्त महाप्रबंधक (विपणन एवं जनसंपर्क), कृभको और डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी, निदेशक, IMS गाजियाबाद, आयोजन संयोजक रहे.

MORE NEWS

Read more!