Agriculture Live News: अप्रैल-दिसंबर में कृषि निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर हुआ 19.7 अरब डॉलर

क‍िसान तक Delhi | Feb 7, 2023, 7:46 AM IST

इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (IYM2023, International Year of Millets 2023), किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), पीएम किसान योजना (PM-Kisan Yojana) में आज क्या है नई बात, कृषि क्षेत्र की आज की बड़ी खबरें (Agriculture Live news update), किसानों का धरना प्रदर्शन (Farmer Protest), देशभर के मौसम का ताजा हाल (Latest Weather Update),गन्ने की कीमत, पशुपालन, कृषि बजट 2023-24 से जुड़ी खास बातें और खेती-किसानी से (Agriculture News) से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

पीएम किसान योजना (PM Kisan) की 13वीं किस्त, बजट 2023 में किसानों और कृषि क्षेत्र को क्या मिला है, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), किसानों का धरना प्रदर्शन, देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम (Latest Weather update), आज किस राज्य में बारिश होने की संभावना, रबी फसलों का कितना बढ़ा रकबा, गेहूं और आटा की कीमत (Wheat Price) से जुड़ा हर अपडेट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) लेटेस्ट अपडेट, फसलों में लगने वाले रोग, फसल और फलों का उत्पादन, कृषि में किन बातों का ध्यान रखें, कृषि मशीनरी से जुड़ी नई तकनीकों की पूरी जानकारी के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

Feb 7, 2023, 4:51 PM (2 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपये देगी सरकार

Posted by :- vivek

तमिलनाडु सरकार ने फसल मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अभी हाल में बेमौसम बारिश से कावेरी डेल्टा के इलाकों में धान की फसलों का भारी नुकसान हुआ है. और भी फसलें बर्बाद हुई हैं. फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए तमिलनाडु सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. कावेरी डेल्टा के किसानों को प्रति एकड़ 20,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इस क्षेत्र में धान की कटाई होने वाली थी, लेकिन उससे ठीक पहले दो दिन लगातार बारिश होने से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई. यह पूरा बेल्ट धान प्रधान है और यहां बड़े पैमाने पर धान की खेती होती है. कुछ अन्य फसलें भी बोई जाती हैं, लेकिन छोटे स्तर पर.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

 

Feb 7, 2023, 3:27 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ की मंड‍ियों में तीन रुपये किलो बिक रहा टमाटर

Posted by :- vivek

यूपी में टमाटर की खेती करने वाले क‍िसान इन द‍िनों परेशान हैं. आलम ये है क‍ि क‍िसान नुकसान में टमाटर बेचने को मजबूर हैं. असलमें  लखनऊ की सब्जी मंड‍ियों में टमाटर की आवक बढ़ने से दाम गिरना शुरू हो गए हैं, जिसका खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है. इस वर्ष सब्जी की फसल के लिए अनुकूल मौसम होने के चलते उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है, नतीजतन मंडियों में इन दिनों कोई भी सब्जी 20 रुपये क‍िलो से ज्यादा के भाव में नहीं बिक रही है. सबसे बुरा हाल टमाटर का है. टमाटर की खेती करने वाले किसान दाम न मिलने से परेशान हैं. इन दिनों मंडी में टमाटर 2 से 3 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
 पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

Feb 7, 2023, 2:14 PM (2 वर्ष पहले)

बिहार: सुपौल में ईस्ट मेन कैनाल का पुल टूटा

Posted by :- vivek

बिहार में सुपौल जिले के ठूठी पंचायत में कोसी ईस्ट मेन कैनाल का एसएलआर ब्रिज और एस्केप रेगुलेटर ध्वस्त हो गया है. इससे लगभग छह जिलों की सिंचाई परियोजना बाधित हो गई है. इस घटना के बाद पटना से जल संसाधन विभाग के इंजीनियर-इन चीफ  कैनाल का मुआयना करने पहुंचे हैं. इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के कई इंजीनियर मौके पर कैंप कर रहे हैं. जल संसाधन विभाग के इंजीनियर इन चीफ ने  मीडिया से बताया कि कोसी मुख्य कैनाल के टूटे पुल और एस्केप रेगुलेटर की मरम्मत का काम चल रहा है. निर्माण काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए डायवर्जन बनाकर ट्रैफिक को सही किया जा रहा है. डायवर्जन बनाकर किसानों के लिए पानी भी बहाल कर दिया जाएगा.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

Feb 7, 2023, 1:43 PM (2 वर्ष पहले)

तीन साल में डबल हुआ जैव‍िक खेती का रकबा

Posted by :- vivek

क‍िसानों ने अब रासायन‍िक खाद वाली खेती का दायरा कम करना शुरू कर द‍िया है. इसका सबूत यह है क‍ि प‍िछले तीन साल में ही ऐसी खेती का रकबा डबल हो गया है. खेती को जहरमुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम रंग लाने लगी है. साल 2021-22 में इसका रकबा 59,12,414 हेक्टेयर हो गया है, जो 2020-21 में 38,08,771 और 2019-2020 में स‍िर्फ 29,41,678 हेक्टेयर ही था. यह रकबा प्राकृत‍िक खेती से अलग है. इतनी तेजी से जहरमुक्त खेती का रकबा बढ़ने को कृष‍ि व‍िशेषज्ञ सुखद मान रहे हैं. ऐसी खेती के मामले में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सबसे आगे हैं. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

Feb 7, 2023, 11:13 AM (2 वर्ष पहले)

फसल बीमा कंपन‍ियां हो रहीं मालामाल

Posted by :- vivek

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत क‍िसानों के फायदे के ल‍िए हुई थी. लेक‍िन, इसका असली लाभ उठा बीमा करने वाली कंपन‍ियां उठा रही हैं. इन्होंने प‍िछले छह साल में 40112 करोड़ रुपये की कमाई की है. हर साल 6685 करोड़ रुपये के आसपास. जहां तक क‍िसानों को मदद म‍िलने वाली बात है तो इसे राजस्थान के बाड़मेर से समझा जा सकता है, जो कृष‍ि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का क्षेत्र है. जहां पर किसानों को फसल खराब होने पर बीमा कंपनियों ने कहीं स‍िर्फ 20 तो कहीं 100 और 200 रुपये का क्लेम द‍िया. व‍िवाद बढ़ने पर कृष‍ि मंत्रालय में बैठक बुलाई गई और कंपन‍ियों पर दबाव बनाकर क्लेम की रकम बढ़वा दी गई.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

Feb 7, 2023, 10:44 AM (2 वर्ष पहले)

MSP पर गेहूं और सरसों बेचने के लिए हरियाणा के किसान 15 फरवरी तक करा लें रजिस्ट्रेशन

Posted by :- prachi

रबी सीजन अपने पीक पर है, ज‍िसके तहत रबी सीजन की गेहूं और सरसों जैसी सभी फसलों की बुवाई खत्म हो गई है. इसी के साथ ही राज्य सरकारों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की तैयार‍ियां शुरू कर दी हैं, ज‍िसमें हर‍ियाणा सरकार अव्वल नजर आ रही है. हर‍ियाणा सरकार ने क‍िसानों से MSP पर फसल खरीदने के ल‍िए रज‍िस्ट्रेशन प्रक्र‍िया शुरू की है, ज‍िसके तहत राज्य के क‍िसान गेहूं, सरसों जैसी रबी सीजन की फसलें MSP पर बेचने के ल‍िए 15 फरवरी तक रज‍िस्ट्रेशन करा सकते हैं. क‍िसानों को हर‍ियाणा सरकार के मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रज‍िस्ट्रेशन कराना होगा. आइए जानते हैं क‍ि ये पोर्टल क्या है, रज‍िस्ट्रेशन प्रक्र‍िया क्या है और रज‍िस्ट्रेशन कैसे और कहां कराया जा सकता है. 

पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें: Link 

Feb 7, 2023, 10:18 AM (2 वर्ष पहले)

मोबाइल वैन में बिकेंगी मिलेट्स

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत मोटे अनाजों अर्थात मिलेट्स को भोजन की थाली में फिर से पर्याप्त जगह दिलाने के लिए हर संभव उपाय किए हैं. इनमें सरकार बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों पर भी फोकस करेगी. इन शहरों में न सिर्फ मिलेट्स के आउटलेट खोले जाएंगे, बल्कि मोबाइल वैन के जरिए भी घर-घर तक मिलेट्स की पहुंच को आसान बनाया जाएगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक

Feb 7, 2023, 9:56 AM (2 वर्ष पहले)

योगी सरकार डेनमार्क संग म‍िलकर स्टबल से बनाएगी इथेनॉल

Posted by :- vivek

यूपी में अब पराली टेंशन नहीं बनेगी. यूपी की योगी सरकार ने किसानों को पराली प्रबंधन के बेहतर विकल्प मुहैया कराने के तहत पराली से इथेनॉल और मेथनॉल बनाने की तकनीक अपनाने की पहल शुरू कर दी है. यह काम डेनमार्क के सहयोग से किए जाने की योजना पर सरकार आगे बढ़ चली है. इस पहल के कारगर साबित होने पर किसानों के लिए जो पराली मुसीबत बनती थी, वही अब मुनाफे का सबब बन सकेगी. इससे किसानों की आय में इजाफा करने की सरकार की कोश‍िशों को भी बल मिलेगा.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

Feb 7, 2023, 9:38 AM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ ने क‍िसानों से खरीदा 4.46 करोड़ रुपये का गोबर

Posted by :- vivek

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के क‍िसानों से 4.46 करोड़ रुपये का गोबर खरीदा है. जी हां ये सच है क‍ि छत्तीसगढ़ सरकार ने क‍िसानों से राज्य में गोठानों से 15 से 31 जनवरी के बीच प्राप्त 2.38 लाख क्विंटल गोबर के जगह पर 4.46 करोड़ रुपए दिए हैं. साथ ही गोठन समितियों को 2.04 करोड़ रुपये और महिला समूहों को 1.43 करोड रुपये की राशि भुगतान किया है. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

Feb 7, 2023, 9:22 AM (2 वर्ष पहले)

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह का कोहरा बढ़ा, शेष इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी

Posted by :- vivek

यूपी के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध छाया रहा. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा आज सुबह प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य प्रमुख श‍हरों का तापमान 11.4 से 24.4 डिग्री से. के बीच दर्ज किया गया. गुरुवार के प्रदेश के प्रमुख शहरों और आसपास के इलाकों के तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

Feb 7, 2023, 9:09 AM (2 वर्ष पहले)

इन 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Posted by :- vivek

मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में 15 फरवरी तक मौसम सुहावना रह सकता है. वहीं स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ-साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा. उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

Feb 7, 2023, 8:48 AM (2 वर्ष पहले)

देश के इन इलाकों कोहरा छाने की संभावना 

Posted by :- vivek

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में रात/सुबह के दौरान अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पश्चिम असम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.

Feb 7, 2023, 8:35 AM (2 वर्ष पहले)

देशभर में कैसा रहेगा न्यूनतम तापमान 

Posted by :- vivek

अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.
 

Feb 7, 2023, 8:20 AM (2 वर्ष पहले)

किसान साथी पोर्टल पर मौजूद हैं खेती-बाड़ी की सभी योजनाएं

Posted by :- vivek

राजस्थान सरकार की ओर से लॉच किया गया 'किसान साथी पोर्टल' एक ऐसा पोर्टल है जहां खेती-बाड़ी से संबंधित सभी तरह की जानकारी एक ही जगह मिल जाती है. साथ ही राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए लॉंच की गई योजनाएं, सब्सिडी और अन्य महत्वपूर्ण बातें किसान साथी नाम के इस पोर्टल पर मौजूद है. यही नहीं इसका लाभ किसानों को मिलता भी दिख रहा है. इस पोर्टल को खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2019-20 में की थी. 
री खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

Feb 7, 2023, 8:08 AM (2 वर्ष पहले)

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम कैसा रहेगा

Posted by :- vivek

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है और इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा. वहीं उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. असम और सिक्किम में भी हल्की बारिश होने की संभावना  है.

Feb 7, 2023, 7:56 AM (2 वर्ष पहले)

ग्लोबल ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर मार्केट में धमक बढ़ाना चाहता है भारत

Posted by :- vivek

विश्व में लगातार जैविक खादों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भारत में भी जैविक खादों का इस्तेमाल अब बढ़ने लगा है. विश्व का जैविक खाद्य बाजार लगभग ₹10 लाख करोड़ का है जबकि इसमें भारत की केवल 2.70% हिस्सेदारी है, इसलिए इसमें विस्तार की बहुत संभावना है. बहु-राज्य सहकारी जैविक समिति जैविक क्षेत्र से संबंधित गतिविधियों के प्रबंधन हेतु एक प्रमुख संगठन के रूप में कार्य करेगी. हालांकि जैविक खाद और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए अब भारत की सरकार द्वारा भी कदम उठाए जा रहे हैं. जिसे तहत वित्त बजट साल 2023-24 में प्रकृतिक खेती को बढ़ावा दिया गया है. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

Feb 7, 2023, 7:47 AM (2 वर्ष पहले)

कृषि और प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात में 12 प्रतिशत की वृद्धि

Posted by :- vivek

चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के दौरान प्रमुख कृषि और प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात में 12 प्रतिशत की वृद्धि ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) को चालू वित्त वर्ष में 2021-22 में $24.76 बिलियन के मुकाबले रिकॉर्ड 26-29 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल करने के लिए उत्साहित किया है. चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-दिसंबर के दौरान निर्यात एक साल पहले के 17.51 अरब डॉलर से बढ़कर 19.69 अरब डॉलर हो गया है.