एग्री इनपुट इंडस्ट्री को बजट से बड़ी उम्मीद, टैक्स और जीएसटी में कटौती की मांग

एग्री इनपुट इंडस्ट्री को बजट से बड़ी उम्मीद, टैक्स और जीएसटी में कटौती की मांग

आगामी केंद्रीय बजट से पहले कृषि इनपुट निर्माता अपने आरएंडडी के खर्चों पर टैक्स में छूट, जीएसटी में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं. सरकार को किसानों के बीच जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक खाद पर सब्सिडी देने पर विचार करना चाहिए. 

कृषि इनपुट निर्माताओं को आगामी बजट से उम्मीद, फोटो साभार: freepikकृषि इनपुट निर्माताओं को आगामी बजट से उम्मीद, फोटो साभार: freepik
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 27, 2023,
  • Updated Jan 27, 2023, 3:59 PM IST

1 फरवरी को आने वाले आगामी केंद्रीय बजट से पहले कृषि इनपुट इंडस्ट्री अपने आरएंडडी के खर्चों पर टैक्स में छूट, जीएसटी में कटौती और एग्रोकेमिकल्स के लिए बुनियादी सीमा शुल्क से छूट की उम्मीद कर रहे हैं. इंडस्ट्री का मानना है क‍ि कृषि अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में किया गया निवेश उत्पादन में वृद्धि या घाटे को कम करने के साथ-साथ किसानों की उच्च आय के लिए कई गुणा अधिक टैक्स चुकाता है. एफएमसी इंडिया के अध्यक्ष रवि अन्नावरापू ने कहा, निजी क्षेत्र के लोग अनुसंधान में संसाधनों और निवेश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा दे रहे हैं. वहीं ग्रामीण भारत में स्थायी कृषि प्रथाओं को बढ़ावा दे रहे हैं और आगामी केंद्रीय बजट में उनकी इस पहलों द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर उन्हें प्रोत्साहन या टैक्स में छूट दी जानी चाहिए.

जीएसटी 12 फीसदी करने की मांग

दुर्गेश चंद्रा, क्रॉपलाइफ इंडिया के महासचिव ने कहा कि 16 आरएंडडी फसल विज्ञान कंपनियों के एक संघ ने तकनीकी कच्चे माल और फॉर्मूलेशन दोनों के लिए 10 प्रतिशत का एक समान सीमा शुल्क करने का सुझाव दिया है. जबकि उन्होंने एग्रोकेमिकल्स पर मौजूदा 18 प्रतिशत जीएसटी को 12 प्रतिशत करने की मांग की है.

धन आवंटित करने की मांग

इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा कि बजट में रासायनिक और साथ ही जैविक खेती के लिए कीटों, बीमारियों और खरपतवारों के नियंत्रण के लिए नए और अधिक प्रभावी और सुरक्षित समाधान विकसित करने के लिए अनुसंधान और विकास की गतिविधियों के लिए धन आवंटित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Pomegranate: देश के 4 राज्यों में ही अनार का 95 फीसदी उत्पादन, महाराष्ट्र है अव्वल

खाद्य सुरक्षा के लिए पोषण महत्वपूर्ण

यारा दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक, संजीव कंवर ने कहा, भारत में खाद्य सुरक्षा के लिए पोषण काफी महत्वपूर्ण होगा और हमारा दृढ़ विश्वास है कि ‘पापद पोषण प्रबंधन विधेयक ‘ पेश करना आवश्यक है और ये 2023 बजट के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. वहीं इंवेटिस रिसर्च कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दीपक बीरेवार ने कहा कि 175 से अधिक देशों में रसायन और पेट्रोलिय़म उत्पादों का निर्यात 8.24 अरब डॉलर है. हम उम्मीद करते हैं कि सरकार अर्थव्यवस्था की सहायता के लिए विशेष रसायनों के लिए निर्यात लाभों को लागू करेगा.

सरकार जैविक खेती के लिए सब्सिडी पर विचार करें

सीईएफ ग्रुप के संस्थापक और सीईओ मनिंदर सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों के बीच जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक खाद पर सब्सिडी देने पर विचार करना चाहिए. 

MORE NEWS

Read more!