राजस्‍थान-बंगाल में गेहूं के दाम 3 हजार के पार, जानिए अन्‍य राज्‍यों में क्‍या है मंडी भाव

राजस्‍थान-बंगाल में गेहूं के दाम 3 हजार के पार, जानिए अन्‍य राज्‍यों में क्‍या है मंडी भाव

विभ‍िन्‍न राज्‍यों की मंडियों में अच्‍छी आवक के बीच गेहूं के दाम अच्‍छे बने हुए है. राजस्‍थान और बंगाल में कीमतें 3000 रुपये के पार दर्ज की गईं. यूपी और अन्‍य राज्‍यों में भी गेहूं के दाम एमएसपी के आसपार हैं, लेकिन किसानों को बढ़‍िया मुनाफा हो रहा है. जानिए गेहूं का मंडी ताजा भाव...

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 16, 2025,
  • Updated May 16, 2025, 4:55 PM IST

कई राज्‍यों में गेहूं की खरीद चल रही है. बंपर पैदावार के कारण बाजार में नई आवक की भरमार है. यूपी, राजस्‍थान, बंगाल, पंजाब समेत कई राज्‍यों में मंडियों में किसानों को गेहूं के बढ़‍िया दाम मिल रहे हैं. इनमें भी राजस्‍थान और बंगाल की कुछ मंडियों में कीमतें एमएसपी के काफी ऊपर हैं. यहां कीमतें 3000 और 3450 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई हैं. केंद्र सरकार की ओर से गेहूं के लिए 2425 रुपये प्र‍ति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है. ऐसे में गेहूं की कुछ खास किस्‍मों पर किसानों को तगड़ा मुनाफा मिल रहा है. साथ ही अन्‍य किस्‍मों के भाव भी एमएसपी के आसपास ही हैं. ऐसे में जानिए विभ‍िन्‍न राज्‍यों में गेहूं क्‍या भाव चल रहा है… 

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
कपासनलोकवन240028002600
कोटाअन्‍य240025552550
मालपुराअन्‍य230024112355
मंडावरीअन्‍य230024932415
मनोहर थाना147 एवरेज242525502487
नोखाअन्‍य257827252652
ओसियां-मथानियांलोकल260030002800
सूरतगढ़अन्‍य250025452535
उदयपुरफर्मी325034503350
हनुमानगढ़अन्‍य257625782578

राजस्‍थान में गेहूं की सबसे ज्‍यादा कीमत उदयपुर अनाज मंडी में दर्ज की गई, जहां फर्मी वैरायटी/ग्रेड का गेहूं 3250 से लेकर 3450 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका.

बंगाल की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)   मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आसनसोलकल्‍याण275030502800
बिशुनपुर (बांकुड़ा)सोनालिका280032003000
बोलपुरसोनालिका250026002550
दुर्गापुरकल्‍याण275030002865
दुर्गापुरअन्‍य2500 27002600

बंगाल में गेहूं की सबसे ज्‍यादा कीमत बिशुनपुर की मंडी में दर्ज की गई यहां अधि‍कतम कीमत 3200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंची. हालांकि, मॉडल कीमत 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल ही रही. 

पंजाब की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)   मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अहमदगढ़147 एवरेज242524302425
बरीवालाHD 2329242524252425
बिलगाअन्‍य242524252425
फिरोजपुर सिटी147 एवरेज 2425 2425 2425
जलालाबादअन्‍य 2425 2425 2425

पंजाब की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं का भाव एमएसपी के समान और 5-10 रुपये ही ऊपर रहा. मॉडल कीमत एमएसपी के बराबर अटकी रही.

यूपी की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)   मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अकबरपुरदड़ा240025002470
बछरांवादड़ा242524502425
दादरीदड़ा243024802450
इटावादड़ा240024702450
फैजाबाददड़ा220023002290

यूपी में किसानों को एमएसपी के आसपास देखी जा रही है. कुछ मंडियों में दाम थोड़े अध‍िक देखने को मिल रहे हैं.

MORE NEWS

Read more!