Wheat Price: यूपी, एमपी समेत कई राज्‍यों में गेहूं की कीमतें MSP के पार, जानिए ताजा मंडी भाव

Wheat Price: यूपी, एमपी समेत कई राज्‍यों में गेहूं की कीमतें MSP के पार, जानिए ताजा मंडी भाव

मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि‍ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल है. मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान समेत कई राज्‍यों की मंडियों में  किसानों को गेहूं का अच्‍छा भाव मिल रहा है, जिससे उनके चेहरे ख‍िले हुए हैं. जानिए विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं का ताजा भाव...

Wheat Mandi PriceWheat Mandi Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Mar 06, 2025,
  • Updated Mar 06, 2025, 5:33 PM IST

Wheat Mandi Price: देशभर में कई राज्‍यों में अब गेहूं की नई फसल की आवक शुरू हो गई है. लेकिन, गेहूं की कीमतें एमएसपी से काफी ऊपर चल रही है. मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि‍ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल है. मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान समेत कई राज्‍यों की मंडियों में  किसानों को गेहूं का अच्‍छा भाव मिल रहा है, जिससे उनके चेहरे ख‍िले हुए हैं. जानिए विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं का भाव...

यूपी की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव 

 मंडी  वैरायटी  न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
आनंदनगर, महाराजगंजदड़ा230024002350
लेड़ि‍यारी, प्रयागराजदड़ा270029002780
सिकंदरा राव, हाथरसदड़ा265027302655
लहरपुर, सीतापुरदड़ा280028102805
खैर, अलीगढ़दड़ा275029502850
पूरनपुर, पीलीभीतदड़ा282029102865

देश की अन्‍य मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

 मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
 
बड़ा मलहरा, मध्‍य प्रदेशमिल क्‍वालिटी270027252725
मूंदी, मध्‍य प्रदेशNA230025002475
सैलाना, मध्‍य प्रदेशNA240025002500
जलगांव, महाराष्‍ट्र147 Average250026952680
उमरेड़, महाराष्‍ट्रअन्‍य255032002850
लालसोट, राजस्‍थानअन्‍य298131593025
कोटा, राजस्‍थानअन्‍य265131002900
जंबूसर, गुजरातअन्‍य270033003000
बागसरा, गुजरातलोकवन गुजरात231025852447
उपलेटा, गुजरातअन्‍य212524452300

कई राज्‍यों में गेहूं की MSP पर खरीद शुरू

वहीं, कई राज्‍यों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है और किसानों को एमएसपी के साथ बोनस का लाभ भी मिल रहा है. मध्‍य प्रदेश में किसानों को एमएसपी के ऊपर 175 रुपये बोनस मिल रहा है, जिससे उन्‍हें सरकारी खरीद में 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. हालांकि, एमपी सरकार ने अब 15 मार्च से खरीद शुरू करने का फैसला लिया है, क्‍योंकि राज्‍य में बारि‍श के कारण उपज में नमी आ गई है. ऐसे में किसानों को नमी को दूर करने के लिए समय दिया जा रहा है, ताकि उन्‍हें सही भाव मिल सके.

MORE NEWS

Read more!