Wheat Price: गेहूं की इस वैराइटी की लंबी छलांग, 5400 तक पहुंचा गया थोक दाम

Wheat Price: गेहूं की इस वैराइटी की लंबी छलांग, 5400 तक पहुंचा गया थोक दाम

गेहूं का कारोबार करने वाले व्यापारी बताते हैं कि इस बार बाजार भाव अधिक रहेगा. इस साल किसानों को गेहूं का अधिक भाव मिला, इसलिए उन्होंने अपनी उपज पहले ही निकाल दी. अब किसानों के पास पुराना स्टॉक नहीं है. इसे देखते हुए बाजार में इस बार गेहूं का दाम एमएसपी से अधिक रहेगा.

भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई ने गेहूं की ई-नीलामी के लिए नए नियम लागू किए हैं.भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई ने गेहूं की ई-नीलामी के लिए नए नियम लागू किए हैं.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 17, 2025,
  • Updated Feb 17, 2025, 1:06 PM IST

आपने शरबती गेहूं का नाम सुना होगा. मध्य प्रदेश का यह गेहूं अपने रंग और टेस्ट के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. यही वजह है कि इसका दाम भी बाकी वैरायटी से अधिक रहता है. मंडियों में गेहूं की आवक शुरू होने वाली है, उससे पहले गेहूं के भाव में बड़ी तेजी दर्ज की जा रही है. यह तेजी इसलिए है क्योंकि फरवरी और मार्च महीने में सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान जताया गया है. इससे गेहूं के जल्द पकने या उत्पादन कम रह जाने की आशंका गहरा गई है. इन आशंकाओं के बीच गेहूं के भाव में अभी से तेजी देखी जा रही है.

शरबती गेहूं तो वैसे मध्य प्रदेश की वैरायटी है, लेकिन इसकी मांग देश की लगभग सभी मंडियों में प्रमुखता से देखी जाती है. ऐसे में हम आपको महाराष्ट्र की 5 मंडियों में शरबती गेहूं के भाव की जानकारी दे रहे हैं. यहां हम आपको गेहूं की वैरायटी, आवक, न्यूनतम दाम, औसत दाम और अधिकतम दाम के बारे में बता रहे हैं.

क्या है गेहूं का मंडी भाव

मंडीवैरायटीआवकन्यूनतम दाम (रुपये/क्विंटल में)अधिकतम दाम (रुपये/क्विंटल में)औसत दाम (रुपये/क्विंटल में)
बारामतीकल्याण सोना225   2500   2911   2871
सोलापुरशरबती 750    2670   3955   3470
पुणेशरबती409   4600    5400   5000
नागपुरशरबती300    3200   3300   3275
हिंगोलीशरबती61    2850   3400    3125

गेहूं के भाव में रहेगी तेजी

गेहूं का कारोबार करने वाले व्यापारी बताते हैं कि इस बार बाजार भाव अधिक रहेगा. इस साल किसानों को गेहूं का अधिक भाव मिला, इसलिए उन्होंने अपनी उपज पहले ही निकाल दी. अब किसानों के पास पुराना स्टॉक नहीं है. इसे देखते हुए बाजार में इस बार गेहूं का दाम एमएसपी से अधिक रहेगा. कमोडिटी के भाव पर मांग और आपूर्ति का असर देखा जाता है. ऐसे में अगर बढ़ते तापमान से उत्पादन गिरता है तो आपूर्ति भी गिरेगी जिससे दाम में और अधिक उछाल देखा जा सकता है.

2600 के रेट पर होगी खरीद 

मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का औसत भाव 3050 से 3200 रुपये तक देखा जा रहा है जबकि इन दिनों गेहूं के भाव में गिरावट दिखने लगती है. गेहूं का भाव कम नहीं होने से आटे के रेट भी बढ़े हुए हैं. आटा का दाम 3000 रुपये क्विंटल से ऊपर चल रहा है. केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये क्विंटल घोषित किया है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने प्रति क्विंटल 175 रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है. इस तरह मध्य प्रदेश में 2600 रुपये क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदारी होगी.

 

MORE NEWS

Read more!