MP की इस मंडी में 1800 रुपये हुआ गेहूं का भाव, जानिए सरकारी खरीद में किस नंबर पर है राज्‍य

MP की इस मंडी में 1800 रुपये हुआ गेहूं का भाव, जानिए सरकारी खरीद में किस नंबर पर है राज्‍य

मध्‍य प्रदेश में एमएसपी पर सरकारी खरीद बंद होने के बाद भी मंडियों में गेहूं की बंपर आवक हो रही है. ज्‍यादातर मंडियों में निजी व्‍यापारियों से किसानों को एमएसपी से ज्‍यादा दाम मिल रहा है. वहीं, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने खरीद को लेकर जानकारी दी कि इस साल खरीद में 60 प्रति‍शत से ज्‍यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 20, 2025,
  • Updated May 20, 2025, 3:36 PM IST

मध्‍य प्रदेश में गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद का काम 15 मार्च से शुरू होकर 5 मई तक चला. वहीं, कई किसानों से 9 मई तक उपज खरीदी गई. इस दौरान 77 लाख मीट्रिक टन से ज्‍यादा गेहूं खरीदा गया. प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुना में रविवार को जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि इस साल गेहूं उपार्जन में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, पिछले साल के मुकाबले एक बड़ी छलांग है. उन्‍होंने कहा कि इस साल राज्‍य में गेहूं उपार्जन (खरीद) के मामाले में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

एमपी पूरे देश में गेहूं खरीद के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. अब भी मंडियों में गेहूं की बंपर आवक बनी हुई है, जहां किसान निजी व्‍यापारियों को उपज बेचे रहे हैं और उन्‍हें एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल से ज्‍यादा का भाव मिल रहा है. इससे उन्‍हें काफी मुनाफा हो रहा है. हालांकि एक मंडी में न्‍यूनतम कीमत 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंची लेकिन, वहीं मॉडल कीमत एमएसपी से ज्‍यादा रही. जानिए मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव…

MP की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अशोकनगरशरबती290032352900
आष्‍टाशरबती249025002500
गंजबासौदाशरबती300031903190
गुनाशरबती309031503150
भि‍तरवारमिल क्‍वालिटी25852630 2620 
बीनाअन्‍य180031402600
छापीहेड़ाऑर्गेनिक 246024602460
दतियालोकवन263726622645
देवासअन्‍य250026502531
गंजबासौदामिल क्‍वालिटी252025202520
खुरईऑर्गेनिक355035503550
उमरियाअन्‍य221024752475

MORE NEWS

Read more!