Onion Mandi Price: गुजरात की इस मंडी में 110 रुपये क्विंटल बिका प्याज, कीमतों में लगातार गिरावट जारी

Onion Mandi Price: गुजरात की इस मंडी में 110 रुपये क्विंटल बिका प्याज, कीमतों में लगातार गिरावट जारी

Onion Price: गुजरात की मंडी में प्याज 110 रुपये/क्विंटल बिका. जानें क्यों गिर रहे हैं भाव, किसानों पर इसका असर और आगे के बाजार अनुमान. साथ ही देश की अन्य मंडियों में प्याज का क्या है भाव आइए जानते हैं.

Onion Mandi PriceOnion Mandi Price
प्राची वत्स
  • Noida,
  • May 26, 2025,
  • Updated May 26, 2025, 6:20 PM IST

प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. ताजा जानकारी के अनुसार, गुजरात की एक प्रमुख मंडी में प्याज मात्र 110 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका, जो अब तक के सबसे निचले स्तरों में से एक है. मंडियों में इस तरह के गिरते दाम किसानों के लिए घाटे का सौदा बनते जा रहे हैं, क्योंकि लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है.

खासकर गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में जहां बड़े पैमाने पर प्याज की खेती होती है, वहां किसान इस समय आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. सरकार की ओर से फिलहाल कोई ठोस राहत योजना नहीं आई है, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है. अब सवाल उठता है कि जब किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलेगा, तो खेती कैसे टिकेगी? इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की प्रमुख मंडियों में प्याज का भाव.

26 मई को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बहादुरगंज220024002300
बाराहाट200025002200
जयनगर230025002400
मुरलीगंज255028002700
ताजपुर140016001500

26 मई को बिहार की मंडियों में प्याज का सबसे कम न्यूनतम भाव 1400 रुपये क्विंटल ताजपूर मंडी में दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम भाव की बात करें तो मुरलीगंज मंडी में 2800 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया है.

26 मई को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
भरूच50015001000
बिलिमोरा100018001400
दाहोद(सब्जी मंडी)50015001000
खंभात100018001500
महुवा175960500

26 मई को गुजरात की मंडियों में प्याज का न्यूनतम भाव महुवा मंडी में मात्र 175 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो 1800 रुपये क्विंटल खंभात और बिलिमोरा मंडी में दर्ज किया गया है.

26 मई को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अंबाला5251237865
बहादुरगढ़110016001400
बल्लभगढ़80012001000
बरारा90012001000
बरवाला9001000950

26 मई को हरियाणा की मंडियों न्यूनतम भाव 525 रुपए प्रति क्विंटल अंबाला मंडी में दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम भाव की बात करें तो 1600 रुपये क्विंटल बहादुरगढ़ मंडी में दर्ज किया गया.

26 मई को मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बहुत50481100
अष्ट402901711
बदनावर340340340
भोपाल570950600
इंदौर2051056927

26 मई को मध्य प्रदेश की मंडियों में न्यूनतम भाव बहुत मंडी में 50 रुपये दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम भाव की बात करें तो 1056 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गयी.

ये भी पढ़ें:
Covid: खेती-बाड़ी से लेकर मंडी में बिक्री तक, कोविड ने किसानों की बढ़ाई टेंशन
देशभर के किसानों को बड़ी सौगात: अकोला कृषि विश्वविद्यालय की 6 फसल किस्में अधिसूचित, पढ़ लें नाम

 

MORE NEWS

Read more!