मॉनसून में आलू, प्‍याज टमाटर की थोक कीमतों में भारी गिरावट, पिछले साल के मुकाबले इतने कम हैं दाम

मॉनसून में आलू, प्‍याज टमाटर की थोक कीमतों में भारी गिरावट, पिछले साल के मुकाबले इतने कम हैं दाम

Vegetable Price: इस बार मॉनसून में भी सब्जियों की थोक कीमतें उम्मीद से कम बनी हुई हैं. आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है, जिससे किसानों को राहत के बजाय नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Aloo Pyaz Tamatar mandi bhavAloo Pyaz Tamatar mandi bhav
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 15, 2025,
  • Updated Jul 15, 2025, 7:52 PM IST

मॉनसून सीजन में देश की प्रमुख मंडियों में आलू, प्याज और टमाटर की थोक कीमतों में बीते एक साल में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 14 जुलाई 2025 को प्याज की कीमत 1380.82 रुपये प्रति क्विंटल रही, जो एक साल पहले 2627.45 रुपये प्रति क्विंटल थी. यानी कीमत में करीब 47.44% की गिरावट हुई है. इसी तरह आलू की कीमत 1410.81 रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 2278.71 रुपये थी, यानी 38.08 प्रतिशत की गिरावट. वहीं, टमाटर की कीमतों में भी 42.93 फीसदी की तेज गिरावट देखी गई और यह अब 2325.29 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है, जबकि पिछले साल यह 4074.49 रुपये प्रति क्विंटल थी.

मॉनसून में थोक दामों में नहीं हुई ज्‍यादा बढ़ोतरी

वैसे तो आमतौर पर मॉनसून सीजन में ज्‍यादातर हरी सब्जियां और आलू, प्‍याज और टमाटर सभी के भाव में तेजी आती है, लेकिन इस बार किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. हालांकि, खुदरा बाजारों में सब्जियों के दाम ऊंचे ही हैं. प्‍याज की कीमतों की बात करें तो पिछले साल रबी सीजन में बंपर बुवाई के बाद इस साल भारी मात्रा में आवक के चलते किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहा है. वहीं, बीते कई महीनों तक जहां थोक मंडियों में टमाटर के भाव 10 रुपये प्र‍ति किलोग्राम के नीचे थे, उनमें अब थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन ये पिछले साल के मुकाबले कम हैं. 

त्‍योहार के दिनों में दाम बढ़ने की उम्‍मीद

वहीं, अब त्‍योहारी सीजन आने को हैं और किसानों को इन सब्जियों के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्‍मीद है और बेहतर दाम मिलने की गुंजाइश बनी हुई है. हालांक‍ि, दाम बढ़ेंगे ही सही इसकी गारंटी नहीं है, क्‍योंकि आवक बढ़‍िया रही तो ये सामान्‍य बने रह सकते हैं. जानिए आलू, प्‍याज और टमाटर के 15 जुलाई को वि‍भिन्‍न मंडियों में भाव…

प्‍याज का मंडी भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
शिमोगा (कर्नाटक)NA200025002200
सनावद (मध्य प्रदेश)NA110015001300
ब्यावरा (मध्य प्रदेश)ऑर्गैनिक15013101310
सारंगपुर (मध्य प्रदेश)लोकल255400400
छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र)अन्‍य3501550950
अलुवा (केरल)बड़ी220030002600
थोडुपुझा (केरल)बड़ी240026002600
चेलक्करा (केरल)अन्‍य300035003200
भुसावल (महाराष्ट्र)अन्‍य80012001000
कोल्हापुर (महाराष्ट्र)अन्‍य50020001200

आलू का मंडी भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
सोलन (हिमाचल प्रदेश)अन्‍य70015001500
शिमोगा (कर्नाटक)लोकल250030002700
राहुरी (महाराष्ट्र)अन्‍य120024001800
कायमकुलम (केरल)अन्‍य260028002700
अलुवा (केरल)NA300040003500
थोडुपुझा (केरल)अन्‍य300032003200
मांजेश्वरम (केरल)अन्‍य400046004300
पट्टाम्बी (केरल)अन्‍य260030002800
पुणे (महाराष्ट्र)लोकल130016001450
थालयोलपरम्बु (केरल)अन्‍य280031002900

टमाटर का मंडी भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
संतोषगढ़ (हिमाचल प्रदेश)NA300036003300
सागर (मध्य प्रदेश)देसी200028002400
अलुवा (केरल)NA300040003500
थालसेरी (केरल)अन्‍य230026002500
कांजनगाडु (केरल)Tomato240030002600
कोट्टारक्करा (केरल)Other300045004000
सश्थमकोट्टा (केरल)Other300035003200
पट्टाम्बी (केरल)Other220025002300
चेलक्कारा (केरल)Other350038003800
नागपुर (महाराष्ट्र)Local250030002875

ये भी पढ़ें -

MORE NEWS

Read more!