Onion Mandi Bhav: प्याज की महंगाई से कब मिलेगी राहत? पढ़ें आज का ताजा मंडी भाव

Onion Mandi Bhav: प्याज की महंगाई से कब मिलेगी राहत? पढ़ें आज का ताजा मंडी भाव

बात करें प्याज की कीमतों के कम होने की तो, अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते से प्याज की कीमतों में थोड़ी गिरावट आएगी. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस समय तक मंडियों में खरीफ प्याज की आवक आने लगेगी, जिससे प्याज के भाव थोड़े नरम होंगे.

प्याज का मंडी भावप्याज का मंडी भाव
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Dec 02, 2024,
  • Updated Dec 02, 2024, 3:47 PM IST

Onion Mandi Rates: हमारी सब्जी से लेकर सलाद तक में प्याज सबसे जरूरी चीज है. खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 50 से 60 रुपये किलो चल रही है, जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ पड़ रहा है. वहीं, थोक मंडी में प्याज की कम आवक के कारण अच्छे दाम मिलने से किसानों को अच्छा फायदा हो रहा है. ऐसे में आम लोगों को प्याज की महंगाई से जल्द राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है. लेकिन कई राज्यों की मंडियों में प्याज के थोक दाम में गिरावट आई है. ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि जल्द ही प्याज के बढ़े हुए दाम से लोगों को राहत मिलेगी. आइए जानते हैं प्याज उत्पादन में अग्रणी राज्यों की मंडियों का हाल-

इन मंडियों में आज के प्याज का भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
शाजापुर (मध्य प्रदेश)180031003100
आनंद (गुजरात)250035003000
खंभात (गुजरात)350042003850
गोहाना (हरियाणा)300035003200
गुडगांव (हरियाणा)200040003000
रेवाड़ी (हरियाणा)100036002300
चथानूर (केरल)780082008000
आनंदनगर (यूपी)420048004600
कमलागंज (यूपी)350036003550
गुलावती (यूपी)300032003100

प्याज की महंगाई से कब मिलेगी राहत

बात करें प्याज की कीमतें कम होने की तो अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते से प्याज की कीमतों में थोड़ी गिरावट आएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय तक मंडियों में खरीफ प्याज की आवक आने लगेगी, जिससे प्याज के भाव थोड़े नरम होंगे. वैसे तो अभी तक खरीफ प्याज मंडियों में आ जाता था, लेकिन इस बार देर तक हुई बारिश और मौसम की वजह से ये प्याज मंडियों में 20 से 25 दिन की देरी से पहुंचेगा. इसके बाद लोगों को प्याज पर कम पैसे खर्च करने होंगे.

MORE NEWS

Read more!