Onion Price: दशहरे पर मंडियों में घटी प्‍याज की आवक, जानिए 4 राज्‍यों में कितनी रही कीमतें

Onion Price: दशहरे पर मंडियों में घटी प्‍याज की आवक, जानिए 4 राज्‍यों में कितनी रही कीमतें

Onion Mandi Price: दशहरे पर मंडियों में प्‍याज की आवक कम रही. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश की मंडियों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. जानिए प्‍याज के ताजा मंडी भाव...

Onion Mandi RateOnion Mandi Rate
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Oct 02, 2025,
  • Updated Oct 02, 2025, 6:27 PM IST

देशभर में आज दशहरा यानी विजयदशमी पर्व की धूम है. इस दिन खास तौर पर लोग तरह-तरह के पकवान बनाना खाना पसंद करते हैं. इसलिए कई राज्‍यों में आज मंडियां सूनी रही. कुछ जगहों पर ही फसलों की छुटपुट आवक देखी गई. त्‍योहार का असर प्‍याज की आवक पर भी देखने को मिला. एगमार्कनेट पोर्टल पर उपलब्‍ध डेटा के मुताबि‍क, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, गुजरात और उत्‍तर प्रदेश में प्‍याज की कम मात्रा में आवक दर्ज की गई. वहीं, सबसे बड़े प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज नहीं पहुंची. वहीं, आज प्‍याज की कीमतों में भी थोड़ी बढ़ाेतरी देखने को मिली, जहां पहले किसानों को 1000 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिलना मुश्किल था, वहीं आज थोड़ी अच्‍छे रहे. ऐसे में जानिए चारों राज्‍यों की मंडियों में प्‍याज क्‍या भाव बिका...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

  • बड़वानी की फल और सब्ज़ी मंडी में नॉन-एफएक्यू ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत, अधिकतम और मॉडल कीमत 1000 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • बैतूल की फल और सब्ज़ी मंडी में 1st Sort एफएक्यू ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1300 रुपये, अधिकतम 1600 रुपये और मॉडल कीमत 1500 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • वहीं, शिवपुरी की करेरा फल और सब्ज़ी मंडी में एफएक्यू ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1200 रुपये, अधिकतम 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1500 रुपये प्रति क्विंटल रही.

राजस्‍थान की मंडियों में प्‍याज का भाव

  • श्रीगंगानगर मंडी में एफएक्यू ग्रेड अन्य सब्ज़ियों की न्‍यूनतम कीमत 1400 रुपये, अधिकतम 1800 रुपये और मॉडल कीमत 1600 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • रावतसर मंडी में 1st Sort एफएक्यू ग्रेड सब्ज़ियों की न्‍यूनतम कीमत 1600 रुपये, अधिकतम 1600 रुपये और मॉडल कीमत 1600 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • संगरिया मंडी में एफएक्यू ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1200 रुपये, अधिकतम 2400 रुपये और मॉडल कीमत 1800 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • राजसमंद मंडी में एफएक्यू ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1100 रुपये, अधिकतम 1300 रुपये और मॉडल कीमत 1200 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • सीकर मंडी में एफएक्यू ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 600 रुपये, अधिकतम 1300 रुपये और मॉडल कीमत 950 रुपये प्रति क्विंटल रही.

गुजरात की मंडियों में प्‍याज का भाव 

  • खेड़ा की नाडियाद (पिपलग) मंडी में नॉन-एफएक्यू ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1200 रुपये, अधिकतम 1500 रुपये और मॉडल कीमत 1350 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • वहीं, खेड़ा की नडियाद (पिपलग) मंडी में एफएक्यू ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1800 रुपये, अधिकतम 2200 रुपये और मॉडल कीमत 2050 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • पोरबंदर मंडी में एफएक्यू ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 750 रुपये, अधिकतम 1250 रुपये और मॉडल कीमत 1000 रुपये प्रति क्विंटल रही.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

  • खैर मंडी में नॉन-एफएक्यू ग्रेड रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1200 रुपये, अधिकतम 1600 रुपये और मॉडल कीमत 1500 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • सुल्‍तानपुर मंडी में एफएक्यू ग्रेड रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1330 रुपये, अधिकतम 1380 रुपये और मॉडल कीमत 1350 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • हसनपुर मंडी में नॉन-एफएक्यू ग्रेड नासिक प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1000 रुपये, अधिकतम 1200 रुपये और मॉडल कीमत 1100 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • फैजाबाद मंडी में एफएक्यू ग्रेड रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1300 रुपये, अधिकतम 1425 रुपये और मॉडल कीमत 1360 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • विल्थरारोड मंडी में नॉन-एफएक्यू ग्रेड अन्य प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1700 रुपये, अधिकतम 1800 रुपये और मॉडल कीमत 1750 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • बाराबंकी मंडी में एफएक्यू ग्रेड रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1300 रुपये, अधिकतम 1400 रुपये और मॉडल कीमत 1350 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • गुलावठी मंडी में एफएक्यू ग्रेड रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1500 रुपये, अधिकतम 1700 रुपये और मॉडल कीमत 1600 रुपये प्रति क्विंटल रही.

उपज की ग्रेडि‍ंग से जुड़ी जानकारी

FAQ (फेयर एवरेज क्वालिटी) और Non-FAQ (नॉन- फेयर एवरेज क्वालिटी) उपज की ग्रेडिंग के लिए अपनाएं जाने वाले टर्म हैं. आसान भाषा में कहा जाए तो FAQ ग्रेड वाली उपज नमी, टुकड़े आदि जैसे मानकों के मामले में क्‍वालिटी में खरी उतरती है और सरकारी खरीद के योग्‍य मानी जाती है. वहीं, Non-FAQ क्‍वालिटी के मानकों को पूरा नहीं करती, इसलिए सरकारी खरीद के दायरे के बाहर मानी जाती है.

MORE NEWS

Read more!