Paddy Storage: पंजाब में रिकॉर्ड चावल उत्पादन की उम्मीद, भंडारण की भारी किल्लत बनी चुनौती

Paddy Storage: पंजाब में रिकॉर्ड चावल उत्पादन की उम्मीद, भंडारण की भारी किल्लत बनी चुनौती

पंजाब में इस खरीफ सीजन 117 लाख मीट्रिक टन चावल उत्पादन का अनुमान है, लेकिन भंडारण क्षमता सिर्फ 15 लाख मीट्रिक टन की है. जानिए कैसे सरकार इस संकट से निपटने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Paddy Storage: पंजाब में रिकॉर्ड चावल उत्पादन की उम्मीद, भंडारण की भारी किल्लत बनी चुनौतीचावल उत्पादन में रिकॉर्ड लेकिन भंडारण की कमी

पंजाब में इस साल खरीफ सीजन के दौरान लगभग 117 लाख मीट्रिक टन (LMT) धान उत्पादन होने की उम्मीद है. यह धान राज्य में आने वाले अनुमानित 180 लाख मीट्रिक टन धान से तैयार किया जाएगा. फिलहाल राज्य में चावल के भंडारण के लिए केवल 15 लाख मीट्रिक टन की जगह उपलब्ध है. हालांकि, दिसंबर तक चावल की डिलीवरी शुरू होने के साथ यह क्षमता बढ़कर 30 LMT तक हो सकती है.

FCI हर महीने भेजेगा चावल दूसरे राज्यों में

द ट्रिब्यून के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम (FCI) की योजना है कि पंजाब के गोदामों से हर महीने 8-10 LMT चावल देश के अन्य राज्यों में भेजा जाए. यह प्रक्रिया जून-जुलाई 2025 तक जारी रहेगी. इसके बावजूद, सभी चावल की डिलीवरी समय पर नहीं हो पाएगी और कुछ डिलीवरी जुलाई तक टल सकती है, जबकि सामान्यतः चावल की शेलिंग के बाद डिलीवरी मार्च तक पूरी कर दी जाती है.

नए गोदामों की तैयारी, 46 LMT की अतिरिक्त क्षमता

FCI पंजाब के जनरल मैनेजर बी. श्रीनिवासन के अनुसार, “थोड़ी देरी जरूर होगी लेकिन चिंता की बात नहीं है.” उन्होंने बताया कि 46 LMT चावल के लिए अतिरिक्त कवर भंडारण तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें कुछ गोदाम अगले साल तक उपयोग के लिए तैयार हो सकते हैं.

पुराने स्टॉक से भी बनी है चुनौती

पंजाब के गोदामों में पहले से ही लगभग 140 LMT पुराने चावल का स्टॉक रखा हुआ है. इसके अलावा, कुछ स्थानों पर 25 LMT गेहूं भी संग्रहित है. जबकि राज्य में कुल भंडारण क्षमता 180 LMT है, इस समय जगह की भारी कमी महसूस की जा रही है.

अब तक सिर्फ 3.34 LMT धान की आवक

अब तक (पहले 15 दिनों में) मंडियों में 3.34 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 3.13 LMT धान खरीदा जा चुका है. इसमें प्राइवेट खरीददारों की हिस्सेदारी सिर्फ 3,000 मीट्रिक टन रही है, लेकिन उन्होंने किसानों को MSP (₹2,369 प्रति क्विंटल) से अधिक कीमत दी है. प्राइवेट प्लेयर्स ने यह धान ₹2,395 से ₹2,410 प्रति क्विंटल तक खरीदा है.

किन जिलों में सबसे ज्यादा आवक?

जहाँ पठानकोट और फाजिल्का में धान की आवक बेहद कम रही, वहीं पटियाला, अमृतसर, मोहाली, कपूरथला और फतेहगढ़ साहिब में सबसे अधिक धान मंडियों में पहुंचा है. पूरे राज्य में अब तक आए धान का 95% खरीदा जा चुका है, लेकिन बाजार से धान की लिफ्टिंग (उठान) की रफ्तार अभी धीमी है.

पंजाब में इस बार चावल का उत्पादन तो रिकॉर्ड स्तर पर होने जा रहा है, लेकिन भंडारण की कमी एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. सरकार और FCI इसके समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अगले कुछ महीनों तक चावल की डिलीवरी और स्टोरेज को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी रह सकती है.

ये भी पढ़ें: 

महाराष्‍ट्र में खरीफ फसल नुकसान के सर्वे की तारीख बढ़ी, कृषि मंत्री ने सभी जिला कलेक्‍टरों को दिए ये निर्देश
Muzaffarnagri Sheep: भेड़ के मीट कारोबार में आप भी कमाना चाहते हैं मुनाफा तो पाले ये नस्ल

POST A COMMENT