Onion Price: मध्य प्रदेश के इस मंडी में 50 रुपये क्विंटल बिका प्याज, जानें क्या है अन्य मंडियों का हाल?

Onion Price: मध्य प्रदेश के इस मंडी में 50 रुपये क्विंटल बिका प्याज, जानें क्या है अन्य मंडियों का हाल?

मध्य प्रदेश की एक मंडी में प्याज की कीमत गिरकर मात्र 50 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है. जानिए इस गिरावट के पीछे की वजहें और देश की अन्य मंडियों में प्याज के क्या दाम चल रहे हैं.

Onion Mandi RateOnion Mandi Rate
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 26, 2025,
  • Updated Aug 26, 2025, 8:55 PM IST

देशभर में महंगाई के दौर में जहां रोज़मर्रा की चीज़ों के दाम आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ा रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश की एक मंडी से आई खबर ने सबको चौंका दिया है. यहां प्याज की कीमत गिरकर मात्र 50 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच गई है. यह गिरावट न सिर्फ किसानों के लिए चिंता का विषय है, बल्कि पूरे कृषि बाजार की स्थिति पर भी सवाल खड़े कर रही है. आइए जानें, देश की अन्य प्रमुख मंडियों में प्याज के दाम क्या कह रहे हैं और इस गिरावट के पीछे के कारण क्या हो सकते हैं.

26 अगस्त को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अंबाला शहर120014001350
बल्लभगढ़150017001700
बरवाला120015001350
बरवाला (हिसार)170020001800
भिवानी158024502170
छछरौली200025002000
ढांड200022002170

26 अगस्त को हिमाचल की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बिलासपुर200025002300
धनोटू (मंडी)200026002300
धर्मशाला270028002750
हमीरपुर240026002500
कांगड़ा260027002700
नाहन180022002000
पालमपुर250026002550

 26 अगस्त को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अकोला70018001400
अमरावती 80026001700
भुसावल100015001300
चंद्रपुर200032002800
चांदवाड़45315801380
छत्रपति संभाजीनगर3001300800
देवला30014501200

महाराष्ट्र के किसान नेता भरत दिघोले के अनुसार, बांग्लादेशी आयात खुलने से प्याज की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं. लेकिन यह अभी भी लागत से काफी कम है. मालूम हो कि महाराष्ट्र के प्याज किसान लंबे समय से 3000 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं. वे निर्यात को लेकर भी एक स्थिर नीति की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें ज़्यादा दाम मिल सकें. ऐसे में अगर सरकार जल्द ही इस पर कोई फैसला लेती है, तो निर्यात बढ़ने से किसानों को ज़्यादा दाम मिलने की उम्मीद है. हालाँकि, सरकार की ओर से इस संबंध में कोई ठोस पहल देखने को नहीं मिली है.

26 अगस्त को मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बहुत50900500
अगर500500500
अष्ट200300300
बड़नगर5001210600
बदनावर300700700
भोपाल80013001100
ब्यावरा10010401040

ये भी पढ़ें:

MORE NEWS

Read more!