Onion Price: देश की कई मंडियों में सिर्फ 4 रुपये किलो रह गया प्याज का दाम, अब क्या करेंगे किसान?

Onion Price: देश की कई मंडियों में सिर्फ 4 रुपये किलो रह गया प्याज का दाम, अब क्या करेंगे किसान?

ज्‍यादातर राज्‍यों की मंडियों में किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. इसका सबसे ज्‍यादा असर प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यहां न्‍यूनतम कीमतें 2 रुपये प्रति किलो से लेकर 7 रुपये प्रति किलो चल रही हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है, जबकि‍ कई मंडियों में 4 रुपये किलो ही भाव मिल रहा है. जानिए विभ‍िन्‍न मंडियों में भाव...

onion priceonion price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Apr 07, 2025,
  • Updated Apr 07, 2025, 5:57 PM IST

देश में 1 अप्रैल से प्‍याज के निर्यात पर लगी 20 प्रतिशत एक्‍सपोर्ट ड्यूटी हट गई, लेकिन बावजूद इसके कीमतें लुढ़की हुई हैं. ज्‍यादातर राज्‍यों की मंडियों में किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. इसका सबसे ज्‍यादा असर प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यहां न्‍यूनतम कीमतें 2 रुपये प्रति किलो से लेकर 7 रुपये प्रति किलो चल रही हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है, जबकि‍ कई मंडियों में 4 रुपये किलो ही भाव मिल रहा है. हालांकि, उत्‍तर प्रदेश में इन दो राज्‍यों के मुकाबले थोड़े बेहतर दाम मिल रहे हैं. ऐसे में जानिए इन तीनों राज्‍यों की अलग-अलग मंडियों में क्‍या भाव मिल रहा है…

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
चंद्रपुर, गंजवड100015001300
देवला340 1450   1280  
कमठी250035003000 
करड20016001600
करजात50015001000
पिंपलगांव80015761350
पिंपलगांव (लोकल वैरायटी)70012451100
पुणे70017001200
पुणे (मोशी)4001400900
पुणे (पिंपरी)150017001600
सांगली, भाजीपुरा बाजार600 1500 1050
येवला45113261200  

MP की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
भोपाल100011391000
इंदौर553925925
कालापीपल35014251045
रतलाम100110011001
सागर100012001100
सारंगपुर700700700
शाजापुर (मीडियम साइज)400 13171317
शाजापुर (अन्‍य वैरायटी)560560560
शामगढ़600 10111011
शुजालपुर40113501300
टिमरनी100015001250
उज्‍जैन86112071207

यूपी की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दा 18001900  1850 
अछनेरा14601540 1500 
अजुहा160017001650
अकबरपुर160017001650
अलीगढ़160017501680
इलाहाबाद170018001750
अमरोहा158017001640
आनंदनगर200024002200
अनूपशहर160020001800
आंवला150018001700
अतर्रा132514601390
औरैया170019201900

एक्‍सपोर्ट ड्यूटी हटने पर क्‍यों नहीं बढ़े दाम

व्‍यापारि‍यों और ट्रेड एक्‍सपर्ट का मानना है कि सरकार से लंबे समय से निर्यात को शुल्‍क मुक्‍त करने की मांग की जा रही थी, लेकिन सरकार ने इसमें देरी की. यही वजह है कि अब ड्यूटी हटने के बाद भी प्‍याज की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. मालूम हो कि इस साल देश में बंपर प्‍याज उत्‍पादन का अनुमान है. इसलिए थोक मंडियों में बंपर आवक के कारण लंबे समय से प्‍याज की कीमतें कम चल रही है. हालांकि, फुटकर बाजार में आम उपभोक्‍ताओं को काफी समय से ज्‍यादा कीमत चुकाकर ही प्‍याज खरीदना पड़ रहा है.

MORE NEWS

Read more!