Onion Price: एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने से दाम पर असर, जानिए बिहार से महाराष्ट्र तक का मंडी भाव

Onion Price: एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने से दाम पर असर, जानिए बिहार से महाराष्ट्र तक का मंडी भाव

मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह से हटा दिया है. इस निर्णय से न केवल किसानों को राहत मिली है, बल्कि बाजार में भी प्याज की कीमतों पर असर पड़ा है. बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक की मंडियों में प्याज के भाव में क्या बदलाव हुआ है.

onion priceonion price
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Mar 24, 2025,
  • Updated Mar 24, 2025, 8:30 PM IST

प्याज के दाम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है, क्योंकि मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह से हटा दिया है. इस निर्णय से न केवल किसानों को राहत मिली है, बल्कि बाजार में भी प्याज की कीमतों पर असर पड़ा है. बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक की मंडियों में प्याज के भाव में क्या बदलाव हुआ है आइए जानते हैं. इस फैसले के बाद प्याज की कीमतें कैसे प्रभावित हो रही हैं और किसानों को इसका कितना फायदा हो रहा है.

बिहार में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट260030002800
जहाझारपुर300032003100
जयनगर380040003900
कोचस220024002300
मुरलीगंज250028002600
ताजपुर270029002800

गुजरात में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदाबाद100016001450
आनंद100020001500
भरूच120020001500
भुज100018001400
बिलिमोरा100020001500
दाहोद40020001800
जेतपुर45513551205

हरियाणा में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
गुडगाँव200030002500
हांसी150025002000
होडल190021002000
इन्द्री160020002000
झज्जर140016001500
रोहतक150025002000
साढौरा230029002600

जम्मू कश्मीर में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अखनूर210024002250
आशाहीपोरा240026002500
बटोटे280032003000
कठुआ230024002350
नरवाल जम्मू (एफ एंड वी)200021002050

एमपी में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अगर50010501050
बदनावर600900800
भोपाल109515001500
देवरी110814001400
गढ़ाकोटा95010001000
इंदौर814879879

महाराष्ट्र में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदनगर50018001350
अकोला70014001200
अमरावती70014001050
चंद्रपुर120017001500
चांदवड100015501380
छत्रपति संभाजीनगर50015001000
देवाला60016001375
कोल्हापुर70020001400
कोपरगांव70016901400
लासलगांव100017701500

दिल्ली में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
आज़ादपुर75021251531
केशोपुर150034002150

MORE NEWS

Read more!