Mandi Bhav: एक महीने में ही 56 फीसदी गिरा टमाटर का दाम, प्याज का भाव भी लुढ़का 39 प्रतिशत

Mandi Bhav: एक महीने में ही 56 फीसदी गिरा टमाटर का दाम, प्याज का भाव भी लुढ़का 39 प्रतिशत

Mandi Bhav: प्याज और टमाटर के भाव में लगातार गिरावट जारी है. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक महीने में प्याज का औसत दाम गिरकर 2225 रुपये प्रति क्विंटल तो वहीं टमाटर का औसत दाम 1160 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है.

प्याज-टमाटर के मंडी भावप्याज-टमाटर के मंडी भाव
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jan 09, 2025,
  • Updated Jan 09, 2025, 5:54 PM IST

कुछ दिनों पहले तक जहां प्याज और टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे. इनमें अब भारी गिरावट जारी है. इन दोनों सब्जियों की कीमत लुढ़कने से मंडियों में किसानों को अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं, जिससे किसान काफी परेशान हैं. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक महीने में टमाटर के दाम में 56 फीसदी और प्याज के रेट में 39 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट से आम आदमी को तो महंगाई से राहत मिली है, लेकिन किसानों को उनकी लागत नहीं निकल रही है, जो उनके लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. वहीं लोगों को 30 से 40 रुपये प्रति किलो खुदरा दाम में प्याज और टमाटर मिल रहा है. 

बात करें प्याज और टमाटर की मंडियों में गिरते भाव की तो कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक महीने में प्याज का औसत दाम गिरकर 2225 रुपये प्रति क्विंटल तो वहीं टमाटर का औसत दाम खिसक कर 1160 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों प्रमुख सब्जियों का आज का ताजा मंडी भाव.

अलग-अलग मंडियों में प्याज के भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतऔसत कीमत
वाशी (महाराष्ट्र) 100030002000
अन्वला (उत्तर प्रदेश)170020001800
डूंगरपुर (राजस्थान)207621262100
कालापीपल (मध्य प्रदेश)91019601545
अकबरपुर (उत्तर प्रदेश)230024502380
देवरी (मध्य प्रदेश)100010001000
भुसावल (महाराष्ट्र) 180025002000

अलग-अलग मंडियों में टमाटर के भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतऔसत कीमत
कलिकिरी (आंध्र प्रदेश)85012301000
बंगारपेट (कर्नाटक)300800600
डूंगरपुर (राजस्थान)97610261000
हाथरस (उत्तर प्रदेश)800900850
मनसा (गुजरात)120015001200
श्योपुरकलां (मध्य प्रदेश)400500450
वायलपडु (आंध्र प्रदेश)88010801000

MORE NEWS

Read more!