Wheat Price: 1500 रुपये पहुंचा गेहूं का भाव, जानिए दो राज्‍यों की मं‍डियों में ताजा कीमतें

Wheat Price: 1500 रुपये पहुंचा गेहूं का भाव, जानिए दो राज्‍यों की मं‍डियों में ताजा कीमतें

Wheat Mandi Rate: गुजरात की मंडियों में 21 जून 2025 को गेहूं के भाव में बड़ा अंतर दिखा. तलेजा मंडी में न्यूनतम भाव 1500 रुपये रहा, जबकि जंबूसर में अधिकतम 3300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं, मध्य प्रदेश की मंडियों में शरबती गेहूं ने अच्छे दाम पाए. विदिशा में अधिकतम भाव 3355 रुपये रहा. मंंदसौर, उज्जैन व गंजबासौदा में भी 2700-2971 रुपये तक के भाव दर्ज हुए.

Wheat Mandi PriceWheat Mandi Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jun 21, 2025,
  • Updated Jun 21, 2025, 8:55 PM IST

गुजरात की प्रमुख मंडियों में 21 जून 2025 को गेहूं के भाव में काफी अंतर देखने को मिला. कुछ मंडियों में गेहूं के कम भाव भी देखने को मिले. जामनगर की कलावड़ मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 1775 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. इसी तरह ध्रोल और भावनगर की तलेजा मंडियों में भी 1900 रुपये और 1500 रुपये प्रति क्विंटल तक के न्यूनतम भाव सामने आए. ये दरें किसानों की लागत के मुकाबले कम हैं, जिससे उन्हें नुकसान की आशंका है. 

कुछ मंडियों में कीमतें 3 हजार पार

वहीं, भरूच के जंबूसर मंडी में गेहूं की कीमत सबसे ज्‍यादा 3300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे ऊंची रही. वहीं, भावनगर की महुवा मंडी में कल्याण किस्म के गेहूं का अधिकतम भाव 3055 रुपये तक पहुंच गया. दाहोद में गेहूं 2600 से 2610 रुपये के बीच बिका, जबकि साबरकांठा की बायड मंडी में अधिकतम 2500 रुपये प्रति क्विंटल का रेट रहा. जानिए राज्‍य की विभ‍िन्‍न मडियों में गेहूं का भाव…

गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
तलेजाकल्‍याण150026902095
थराअन्‍य235023752362.5
विसनगरअन्‍य230025552427
सवरकुंडलालोकवन200026502250
पोरबंदरअन्‍य236024052380
पोरबंदरलोकवन228023002290
महुवाकल्‍याण180030552500
कलावदअन्‍य177524852175
ध्रोलअन्‍य190024302165
जम्‍बूसरअन्‍य270033003000
दाहोदअन्‍य260026102605
बायडअन्‍य246025002480

गुजरात की कई मंडियों में मॉडल कीमतें भी काफी नीचे रहीं. इससे पता चलता है कि किसानों को मौजूदा एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल से भी कम कीमत में फसल बेचनी पड़ी.

मध्‍य प्रदेश में बढ़‍िया रही स्थित‍ि

वहीं, आज मध्य प्रदेश की विभिन्न मंडियों में गेहूं की आवक और कीमतें बढ़‍िया रहीं. विदिशा की मंडी में शरबती गेहूं का अधिकतम भाव 3355 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जो राज्य का सबसे ऊंचा रेट था. वहीं, अन्य मंडियों जैसे गंजबासौदा, मंंदसौर, उज्जैन और खंडवा में भी लोकवन और शरबती किस्मों के गेहूं का भाव 2700 से 2971 रुपये प्रति क्विंटल तक मिला.

इंदौर, भोपाल और रतलाम जैसी प्रमुख मंडियों में भी 2500 से ऊपर के औसत भाव दर्ज किए गए. हालांकि, कुछ क्षेत्रों जैसे नीमच, शुजालपुर और उमरिया में न्यूनतम भाव 2200 से 2300 के बीच रहा, जिससे किसानों को थोड़ा कम फायदा हुआ. किसानों काे शरबती और लोकवन किस्मों के दाम ज्‍यादा अच्‍छे मिले, जबकि सामान्य गेहूं के दाम औसत स्तर पर बने रहे. 

MORE NEWS

Read more!