Garlic Mandi Bhav Today: यूपी में 22000 रुपये क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, बाकी राज्यों में ये है रेट

Garlic Mandi Bhav Today: यूपी में 22000 रुपये क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, बाकी राज्यों में ये है रेट

उत्तर प्रदेश में लहसुन के थोक भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है. यहां लहसुन का थोक दाम 22000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचने वाला है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

लहसुन का भावलहसुन का भाव
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Nov 29, 2024,
  • Updated Nov 29, 2024, 4:37 PM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लहसुन का भाव रिकॉर्ड स्तर पर है. राज्य की मंडियों में लहसुन का थोक दाम 22000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. इसका मतलब लहसुन का दाम 220 रुपये किलो है. वहीं, रिटेल में लोगों को लगभग 220 से 250 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा है. वहीं, राज्य की ज्यादातर मंडियों में इसका दाम 18 से 20 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि लहसुन के प्रमुख उत्पादक राज्यों में उत्तर प्रदेश का भी नाम आता है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है आज लहसुन का भाव.

यूपी की मंडियों में लहसुन का भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
एटा190002200020720
बलिया190001908019040
गुलावती120001300012500
रायबरेली183001870018500
कैराना590060005950
जसवंतनगर184701857018520
फर्रुखाबाद205002100020800
गदौरा540056005500

अन्य राज्यों की मंडियों में लहसुन का भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
सूरतगढ़ (राजस्थान)210002800026000
कोटा (राजस्थान)195002900025000
वधवान (गुजरात)300003500032500
राजकोट (गुजरात) 200053000021250
मन्दसौर (मध्य प्रदेश)150003470023000
शुजालपुर (मध्य प्रदेश)85002980124501

MORE NEWS

Read more!