कई राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक जारी, जानिए MSP के मुकाबले कितना है ताजा भाव

कई राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक जारी, जानिए MSP के मुकाबले कितना है ताजा भाव

इस साल केंद्रीय पूल के लिए अनुमानित के मुकाबले खरीद अच्‍छी चल रही है. इस साल 30 अप्रैल तक हुई कुल गेहूं खरीद के आंकड़ों का जब पिछले साल की समान अवधि के साथ मिलान किया गया तो इसमें 24 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ोतरी देखी गई. जून तक खरीद में और वृद्धि देखने को मिलेगी. ऐसे में जानिए दो प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में ताजा मंडी भाव क्‍या चल रहा है…

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 06, 2025,
  • Updated May 06, 2025, 4:39 PM IST

देशभर में कई प्रमुख उत्‍पादक राज्‍यों में गेहूं की एमएसपी पर खरीद जारी है. कुछ राज्‍यों में इस महीने में खरीद प्रक्रिया समाप्‍त हो जाएगी तो कुछ में यह जून तक चलेगी. बीते दिन मध्‍य प्रदेश में सरकारी खरीद की प्रक्रिया खत्‍म हो गई. हालांकि, कुछ किसानों से फसल 9 मई तक खरीदी जाएगी. इस साल केंद्रीय पूल के लिए अनुमानित के मुकाबले खरीद अच्‍छी चल रही है. इस साल 30 अप्रैल तक हुई कुल गेहूं खरीद के आंकड़ों का जब पिछले साल की समान अवधि के साथ मिलान किया गया तो इसमें 24 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ोतरी देखी गई. ऐसे में जून तक खरीद में और वृद्धि देखने को मिलेगी. केंद्र ने इस सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. ऐसे में जानिए दो प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में ताजा मंडी भाव क्‍या चल रहा है…

6 मई को MP की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आलोटमिल क्‍वालिटी241225372488
आरोनशरबती260130083008
अशोकनगरशरबती2985 34403050
बदरवासशरबती244029402675
बमोरामिल क्‍वािलि‍टी244624462446
बेगमगंजअन्‍य250527522752
ब्‍यावरालोकवन264026402640
छिंदवाड़ामिल क्‍वालिटी220027452520
देवासअन्‍य213426852570
गंजबसौदाशरबती300537583060
हनुमनामिल क्‍वालिटी260026002600
इंदौरमिल क्‍वालिटी176027402575
खातेगांवअन्‍य220026202510
कुरावरअन्‍य220027902495
उज्‍जैनलोकवन252027272536
विदिशाअन्‍य256027082708

मध्‍य प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की कीमत एमएसपी 2425 रुपये से ज्‍यादा रहीं. हालांकि, कुछ मंडियों में न्‍यूनतम कीमत एमएसपी से नीचे दर्ज किया गया, लेकिन मॉडल कीमत ( जिस कीमत पर सबसे ज्‍यादा खरीद होती है) एमएसपी के आसपास ही देखी गई.

6 मई को यूपी की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
मोहम्‍मदीदड़ा212022252170
बिल्‍सीदड़ा243025002460
अजुहादड़ा240024602440
फर्रूखाबाददड़ा243025002465
जहानाबाद, फतेहपुरदड़ा240024502425
लखीमपुरदड़ा2400 2450 2425 
माधोगढ़दड़ा240024502425
मिर्जापुरदड़ा240024452425
पूरनपुरदड़ा232524102365
शामलीदड़ा240024702430
त‍िल्‍हरदड़ा242524352430
उझनीदड़ा240025002450
विशालपुरदड़ा245024802460
खैरदड़ा240024452430
बछरांवादड़ा242524502425
गोंडादड़ा240025002450

यूपी की मंडियों में भी गेहूं की कीमतें एमएसपी से ज्‍यादा ही रहीं. हालांकि इक्‍का-दुक्‍का मंडियों में कीमतें एमएसपी से थोड़ा नीचे दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!