1 May Wheat Price: एमपी, राजस्‍थान और यूपी में गेहूं की खरीद जारी, जानिए ताजा मंडी भाव

1 May Wheat Price: एमपी, राजस्‍थान और यूपी में गेहूं की खरीद जारी, जानिए ताजा मंडी भाव

देश के विभ‍िन्‍न गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में गेहूं की सरकारी खरीद चल रही है. कई राज्‍यों में किसानों को बोनस और अतिरिक्‍त राशि भी दी जारी है. ऐसे में जानिए मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में गेहूं का मंडी भाव क्‍या चल रहा है.

wheat pricewheat price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 01, 2025,
  • Updated May 01, 2025, 7:39 PM IST

देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में इस समय गेहूं कटाई अपने चरम पर है और सरकारी खरीद की प्रक्रिया भी जारी है. अभी उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा समेत विभ‍िन्‍न प्रदेशों में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) पर खरीद चल रही है. सरकार ने 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया हुआ है. इनमें से कुछ राज्‍यों में एमएसपी के अलावा किसानों को बोनस या अतिरिक्‍त राशि दी जा रही है. ऐसे में जान‍िए प्रमुख राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का क्‍या भाव चल रहा है…

1 मई को मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आरोनअन्‍य242924992499
बड़वाहाNA240024802480
छपारामिल क्‍वालिटी242525002450
गाडरवाड़ामिल क्‍वलिटी240124672467
गैरतगंजNA242025572557
देवासNA231026502575
बागलीमिल क्‍वालिटी247924792479
जीरापुरNA197524802435
झाबुआNA240025712571
मालथोनमिल क्‍वालि‍टी230023202320

मध्‍य प्रदेश में ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की कीमतें MSP के आसपास रहीं. हालांकि कुछ मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें एमएसपी के काफी नीचे देखने को मिली, लेकिन उन्‍हीं मंडियों में मॉडल कीमतें एमएसपी से ज्‍यादा दर्ज की गईं. 

1 मई को उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दादड़ा235025002450
भर्तनादड़ा300032003100
चर्रा, अलीगढ़दड़ा243024502440
एटादड़ा242525002476
फतेहाबाददड़ा235024302425
गड़ौरादड़ा238024252400
जौनपुरदड़ा241525002460
नवाबगंजदड़ा242524702460
पीलीभीतदड़ा325033503300
रायबरेलीदड़ा240024502425

उत्‍तर प्रदेश की लगभग सभी मंडियों में गेहूं की कीमतें एमएसपी के आसपास या ऊपर हैं. वहीं, कई मंडियों में कीमतें 3000 रुपये प्रति क्विंटल से भी काफी ज्‍यादा है.

1 मई को राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अटरूअन्‍य236025872473
बस्‍सीअन्‍य241824762447
धौलपुरअन्‍य235025002400
गंगापुर सिटीNA 233725202410
इकलेराNA235025102430
खानपुरअन्‍य240026002500
कोटाअन्‍य230025652450
रानी, पालीअन्‍य235023502350
सूरतगढ़अन्‍य247025382515
उनियाराअन्‍य242224222422

राजस्‍थान की कई मंडियों में गेहूं की न्‍यूनतम कीमत एमएसपी के नीचे दर्ज की गईं. हालांकि मॉडल कीमतें एमएसपी के करीब  या इससे ज्‍यादा बनी रहीं.

MORE NEWS

Read more!