उत्तर प्रदेश में खरीफ सीजन के अंतर्गत धान की खेती करने वाले किसानों को सबसे ज्यादा यूरिया की जरूरत होती है. साल 2022-23 के अनुभव को देखते हुए इस बार कृषि विभाग उर्वरक के भंडारण को लेकर काफी सचेत है. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता हो सके, इसके लिए 2700 मीट्रिक टन यूरिया अगले सप्ताह तक प्राप्त हो जाएगी. अभी तक 1881 मीट्रिक टन डीएपी की सप्लाई हो चुकी है. जिले में खाद मिलने से खरीफ सीजन के किसानों को यूरिया और डीएपी के लिए इस बार परेशान नहीं होना पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश के खरीफ सीजन के किसानों के लिए यूरिया और डीएपी की मांग के अनुरूप इस बार कृषि विभाग ने पहले से ही तैयारी कर ली है. वर्ष 2022-23 मई में यूरिया और डीएपी को लेकर किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. पिछले साल के अनुभव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन शुरू होने से पहले ही उर्वरक को लेकर तैयारी कर ली थी.
प्रदेश में यूरिया और डीएपी की निर्धारित मांग से ज्यादा उर्वरक का भंडारण इस बार किया गया है. अमेठी जिले की 78 सहकारी समितियों के साथ चार केंद्रों पर भी यूरिया और डीएपी का भंडारण है जहां से किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाती है. जिले में खाद की कोई कमी न हो, इसके लिए पहले से ही पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं.
अमेठी जिले को अब तक 1881 मीट्रिक टन डीएपी की प्राप्ति हो चुकी है. इसके अलावा इसी सप्ताह 2700 मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई भी हो जाएगी. मौजूदा समय में 600 मीट्रिक टन यूरिया जिले में मौजूद है. वही नैनो डीएपी और यूरिया की पर्याप्त मात्रा भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें :Explainer: क्या है लखपति दीदी योजना जिसका PM Modi ने किया जिक्र, पढ़ें स्कीम की पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प बन चुका है. इफको के क्षेत्राधिकारी शिशुपाल ने बताया कि इफको डीएपी और यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया और डीएपी का प्रयोग किसान अब करने लगे हैं. इसके लिए उन्हें अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
ये भी पढ़ें: Nano Urea: भारत के नैनो यूरिया पर विदेशी वैज्ञानिकों ने उठाए सवाल? जानिए क्यों
नैनो यूरिया और डीएपी की मात्रा किसानों को पहले के मुकाबले आधी खर्च करनी पड़ती है. वहीं इसके उपयोग के बड़े फायदे हैं. इफको क्षेत्राधिकारी ने बताया जिले में पर्याप्त मात्रा में सभी केंद्रों पर उर्वरक उपलब्ध है. वहीं इसी सप्ताह जिले को 2753 मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई हो जाएगी.